उदयपुर के कन्हैयालाल के बाद अब कर्नाटक मे एक बीजेपी नेता की कुल्हाड़ी मारकर हत्या,सोशल मीडिया पर की थी पोस्ट
After Kanhaiyalal of Udaipur, now a BJP leader in Karnataka was killed with an ax, posted on social media

HARDUM HARYANA NEWS KARNATAK
बेंगलुरू : कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में BJP नेता प्रवीण नेट्टार की मंगलवार को कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई। प्रवीण भाजपा युवा मोर्चा के जिला सचिव थे।
प्रवीण ने 29 जून को राजस्थान में मारे गए कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है। अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। मामले में कर्नाटक के गृहमंत्री अरगा जनेंद्रा ने CM बसवराज बोम्मई से मुलाकात की है।
हत्या के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुत्तूर में प्रदर्शन किया, जो देर रात तक चलता रहा। आज भी दक्षिण कन्नड़ बंद बुलाया है। जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। उग्र भीड़ ने भाजपा सांसद नलिनकुमार कतिल की कार को घेरकर उसे भी तोडफोड दिया। कार को पलटने की कोशिश भी की। गुस्साई भीड़ ने नारे लगाए ‘वी वांट जस्टिस’।
पुलिस ने किया लाठीचार्ज,बसों पर भी पथराव
प्रदर्शनकारियों ने कुछ जगह पर सरकारी बसों पर पथराव भी किया। इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज किया। पुत्तूर से मेंगलुरु जा रही एक बस पर बोलवार में पथराव किया गया जिससे बस के शीशे टूट गए ।
इस घटना को लेकर पूरे इलाके में तनाव बना हुआ है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 4 टीमें गठित की हैं। यह जिला केरल से लगा हुआ है। इसलिए वहां की पुलिस से भी मदद ली जा रही है।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सीएम सिद्दारमैया ने पुलिस से मांग की है कि दोषियों को बिना किसी भेदभाव के व बिना देरी के गिरफ्तार किया जाए।
दुकान पर की हत्या ,पॉल्ट्री दुकान के मालिक थे परवीन
पुलिस के मुताबिक दक्षिण कन्नड़ जिले के बेल्लारे इलाके में प्रवीण की पोल्ट्री की दुकान है। मंगलवार को जब प्रवीण दुकान को बंद कर घर लौट रहे थे, तभी बाइक पर कुछ लोग आए और उनका रास्ता रोक लिया। उन्होंने कुल्हाड़ी से प्रवीण पर हमला कर दिया। वे गंभीर रूप से घायल हो गए।यह देख कर वह के आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस वहां पहुंची और प्रवीण को अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रवीण का शव उनके पैतृक गांव नेत्तरू लाया गया। इस दौरान हजारों लोग मौजूद थे।मोजूद लोगों ने जमकर नरेवजी की.
प्रवीण नेट्टार भाजपा युवा मोर्चा के जिला सचिव थे, जिनकी मंगलवार रात हत्या कर दी गई।
प्रवीण ने पोस्ट में लिखा था- क्या कन्हैया की हत्या पर विपक्षी कुछ बोलेंगे
BJP नेता प्रवीण नेट्टार ने 29 जून को उदयपुर में हुई कन्हैयालाल की हत्या का विरोध करते हुए फेसबुक पोस्ट की थी। उन्होंने लिखा था कि राष्ट्रवादी विचारधारा का सपोर्ट करने के लिए एक टेलर की गला काटकर हत्या कर दी गई और इसका वीडियो भी बनाया गया। इसके बाद प्रधानमंत्री नारेंदेर मोदी को भी टारगेट किया गया है। यह घटना ऐसे राज्य में हुई है, जहां कांग्रेस सरकार है। प्रवीण ने विपक्षी दलों से सवाल करते हुए लिखा कि क्या अब इस मामले में कोई कुछ बोलेगा?