विकास के बाद अब हांसी मे BUNTY की मॉ व पत्नी को मारी घर मे घुसकर गोली,bunty ने बचाई छिपकर जान
After development, now Bunty's mother and wife were shot in Hansi after entering the house, Bunty saved his life by hiding

हरदम हरियाणा न्यूज
हरियाणा के हिसार जिले की तहसील हांसी के आदर्श नगर में गुरुवार सुबह सास और बहू की गोलियां मारकर हत्या कर दी।
घटना सुबह करीब पौने 6 बजे घर में घुसकर वारदात को अंजाम दी गई।
वहीं वकील ने खुद को कमरे में बंद करके जैसेतैसे अपनी जान बचाई।
हत्यारों के जाने के बाद बंटी ने पड़ोसी की गाड़ी मांगकर अपनी मां और पत्नी को हिसार के प्राइवेट अस्पताल में पहुंचाया,
जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया
घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी राज सिंह और शहर थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार, सीन ऑफ क्राइम पर अपनी टीम के साथ पहुंचे।
मिली जानकारी मुताबिक , आदर्श नगर में वकील बंटी यादव का घर है।
गुरुवार सुबह उनके घर में चार लोग दाखिल हुए।
घर में घुसते ही उन्होंने परिवार के लोगों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं।
बंटी की बीबी सुप्रिया और माता गीता यादव को गोलियां लगी।
सुप्रिया रसोई में चाय बना रही थी और मां गीता यादव अपने कमरें में थी।
घर में बंटी के डेढ़ और 2 साल के2 बच्चे भी है। वहीं बंटी जान बचाने के लिए भागा।
उसने एक कमरे में खुद को बंद कर लिया तो उसकी जान बच गई।
मरने वालों के नाम सुप्रिया और गीता दोनों है सास बहु
गोलियां चलने की आवाज सुनकर लोग मकानों से बाहर निकल आए तो हत्यारे बंटी की गाड़ी लेकर फरार हो गए।
लोगों ने घर में आकर देखा तो रसोई और बेडरूम में खून ही खून बिखरा हुआ।
हमलावरों के जाने के बाद बंटी ने पड़ोस से गाड़ी मांगी और दोनों को निजी अस्पताल में लेकर गया।
जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बहन भी पहुंची मौके पर
बंटी की बहन ने पड़ोसियों पर वारदात को अंजाम देने का शक जताया किया है।
कहा जा रहा है कि बंटी का कोंथ निवासी 2 युवकों के साथ प्लाट के रुपयों को लेकर झगड़ा चल रहा था।
इस हमले में दोनों युवकों की संलिप्ता सामने आ रही है।
इसी रंजिश के चलते ही हमलावरों ने काण्ड को अंजाम दिया।
लगातार दो दिन में 3 हत्याएं
हांसी में बीते दिन बुधवार को भी घर में घुसकर 7 हमलावरों ने विकास नामक युवक मारा था ।
विकास पर करीब 21 मुकदमे दर्ज थे और बड़ी बेहरमी से उसकी हत्या की गई थी।
विकास कुछ दिन पहले ही पैरोल पर आया था।
घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपियों को पकड़ नहीं पाई।
ऐसे में हांसी में दो दिन में तीन हत्याएं हो गई।