दहेज़ की बलि चढ़ी एक और बेटी,ससुराल ने की क्रेटा और पांच लाख की मांग
Another daughter sacrificed dowry, in-laws demanded Creta and five lakhs

HARDUM HARYANA NEWS SIRSA
पलवल।
बेटी की शादी के वक्त हर बाप अपनी हैसियत से भी बढ़ कर खर्च करता है ताकि ससुराल में उसे किसी भी तरह की कमी का सामना न करना पड़े। लेकिन आज भी हमारे समाज में दहेज़ प्रताड़ना के हजारों मामले देखने को मिलते हैं। दहेज़ के लोभी भेड़ियों का इतने में मन कहाँ भरता है और अपनी इसी घटिया मानसिकता के चलते शादी के बाद से ही बेटी को तंग करना शुरू कर देते हैं।
ऐसा ही एक मामला पलवल के मानपुर गांव से सामने आ रहा है जंहा दहेज की मांग से परेशान एक 22 साल की बेटी ने ससुराल वालो से तंग आ कर मौत को गले लगा लिया। बेटी के परिजनों को इस मामले का पता तब चला जब मायके में बेटी की मौत की खबर पहुंची तब उन्हें पता लगा कि बेटी ने कमरे में फांसी लगा कर खुदखुशी कर ली है। वही परिजनों का कहना है कि उसने खुदखुशी नहीं की है बल्कि उसे मौत के घाट उतरा गया है।
मृतका के पिता सतीश का कहना है कि काफी दिनों से ससुराल पक्ष से पांच लाख रूपये और एक क्रेटा गाडी की मांग की जा रही थी। 10/05/2021 को बेटी की शादी की थी। सतीश ने बताया कि हमने उन्हें कहा था कि जब लड़की को बेटा होगा तब तुम्हे पांच लाख रूपये और क्रेटा गाडी दे देंगें। लेकिन फिर भी लड़की को टार्चर करते रहे। बीती 28 तारीख को भी लड़की का मायके में फ़ोन आया था और उसने अपनी माँ को बताया था कि मुझे ज्यादा टार्चर किया जा रहा है। हमने कहा था कि रविवार को आ कर हम उन्हें समझायेंगे लेकिन उन्होंने पहले ही कांड कर दिया।
वंही मृतका के चाचा का कहना है कि शादी से पहले उनकी कोई मांग नहीं थी लेकिन शादी के बाद से उन्होंने मांग करनी शुरू कर दी। हमारे कहने पर लड़के के मांमां ने भी उनको समझाया था और बिचोले ने समझाया था। लेकिन उन लोगों को बस अपनी मांगों से मतलब था। जिसके चलते लड़की को तंग करना शुरू कर दिया और कई बार उसके साथ मारपीट भी की गयी थी। मृतका के चाचा के मुताबिक बेटी को अभी लड़की पैदा हुई है और ससुराल पक्ष को लगने लगा कि अब लड़की हो गयी तो अब मांग पूरी नहीं करेंगें। कई बार मारपीट करने के बावजूद अंत में उन्होंने जो काम नहीं करना था वो काम कर दिया।
परिजनों का आरोप है पति गुलशन के अलावा सास ससुर ,ननद और नन्दोई भी मारपीट करते थे और उनकी प्रताड़ना से बेटी काफी परेशान थी। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पंहुची और पति गुलशन सहित सात लोगों पर दहेज़ हत्या का केस दर्ज कर लिया।
बता दे कि परिजनों ने बेटा होने पर उनकी मांग पूरी करने का भरोसा किया था लेकिन बेटी ने एक बच्ची को जन्म दिया जिससे ससुराल वालो का सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने प्रीति को पहले से भी ज्यादा परेशान करना शुरू कर दिया। फ़िलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की धर पकड़ का काम शुरू कर दिया है।