असला धारकों लाइसेंस होंगे कैंसिल,एसपी ने मांगी रिपोर्ट; चुनाव के दौरान हथियार जमा नहीं कराने वालों के खिलाफ कड़ा एक्शन
Arms holders license will be cancelled, SP asked for report; Strict action against those who do not deposit weapons during elections

Hardum Haryana News
पंचायती चुनाव में जीत के जश्न में फायरिंग करने के कई मामले सामने आने के बाद एसपी डॉ. अर्पित जैन ने हथियार जमा नहीं करवाने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के आदेश दिए हैं।पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने पंचायत चुनाव के दौरान लाइसेंसी हथियार जमा न कराने वाले असला धारकों के लाइसेंस रद्द करने के बारे में लिखित रिपोर्ट शीघ्र अति शीघ्र पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भेजने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जैसे ही थानों से सूची प्राप्त होगी उसी समय असले का लाइसेंस कैंसिल कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से पूर्व ही बार-बार पुलिस प्रशासन द्वारा सभी असला धारकों को अपने-अपने हथियार संबंधित थानों में जमा कराने के बारे में निर्देश दिए जा चुके थे, परंतु इसके बावजूद भी जिन्होंने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है तथा सरकारी आदेशों की अवहेलना कर अपने हथियार जमा नहीं कराए अब उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी तथा लाइसेंस कैंसिल करवाए जाएंगे ।
उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्र के उन लाइसेंस धारकों की सूची बनाकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भेजें। जिन्होंने आदर्श आचार चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर अपने हथियार जमा नहीं करवाए या असले का किसी भी प्रकार से दुरुपयोग किया है,ताकि उनका लाइसेंस कैंसिल करवाने की प्रक्रिया शुरू की जा सके।