logo

भिवानी सीआईए ने दो युवकों को अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार, हथियार बेचने वाले तीसरे आरोपी को भी लिया हिरासत में

Bhiwani CIA arrested two youths with illegal weapons, third accused who sold weapons was also taken into custody

BHIWANI CIA 2

आरोपियों की पहचान आकाश पुत्र सोमबीर निवासी संडवा व पंकज पुत्र रमेश निवासी संडवा के रूप में हुई है।

HARDUM HARYANA NEWS

प्रेस नोट

जिला पुलिस भिवानी

दिनांक 12 दिसंबर 2022

पुलिस अधीक्षक भिवानी, श्री अजीत सिंह भा०पु०से० ने जिला पुलिस को जिले में बिना लाइसेंस के अवैध हथियार रखने वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त पुलिस कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए हुए हैं। जो इन्हीं निर्देशों के तहत दिनांक 11 दिसंबर 2022 को सीआईए स्टाफ द्वितीय भिवानी के मुख्य सिपाही नवीन अपनी टीम के साथ गश्त पड़ताल ड्यूटी बस अड्डा ओबरा मौजूद थे।

जो पुलिस टीम को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि दो लड़के मोटरसाइकिल पर ओबरा से लोहारू रोड पर खड़े हुए हैं जिनके पास अवैध हथियार है। जो पुलिस टीम के द्वारा सूचना की महत्वता को देखते हुए बताए गए स्थान पर रेड करके सूचना के आधार पर दो लड़कों को अवैध पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है।

आरोपियों की पहचान आकाश पुत्र सोमबीर निवासी संडवा व पंकज पुत्र रमेश निवासी संडवा के रूप में हुई है।

जांच इकाई के द्वारा आरोपी आकाश से मोटरसाइकिल बरामद की गई है। वहीं आरोपी पंकज से एक थैले से 03 अवैध पिस्तौल व 07 कारतूस बरामद किए गए हैं।

जांच इकाई के द्वारा आरोपियों से पूछताछ करने पर बताया कि यह अवैध पिस्तौल व कारतूस अमित पुत्र रामफल निवासी कुडल बास से 25,000/ में खरीद कर लाए थे।

 वही जांच इकाई ने अवैध हथियार बेचने के मामले में तीसरे आरोपी अमित पुत्र रामफल निवासी कुडल बास को भी गिरफ्तार किया है।

 आरोपी अमित से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि यह अवैध हथियार बड़ा सिंहपुरा, रोहतक निवासी अनिल से 21,000 में खरीद कर लाया था।

जांच इकाई के द्वारा उपरोक्त तीनों आरोपियों के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग थाना बहल में पंजीबद्ध कर कार्रवाई अमल में लाई गई है। जांच इकाई के द्वारा उपरोक्त तीनों आरोपियों को पेश माननीय न्यायालय में किया गया जहां माननीय न्यायालय ने आरोपियों को जिला कारागार भेजने के आदेश दिए हैं।

 पुलिस प्रवक्ता भिवानी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">