CIA सिरसा ने 25 लाख की शराब के साथ 4 तस्कर लिए गिरफ्त में ,नारनौल SP के मुताबिक एक आरोपी CIA कर्मचारी
CIA Sirsa arrested 4 smugglers with liquor worth 25 lakhs, an accused CIA employee according to Narnaul SP

HARDUM HARYANA NEWS SIRSA
सिरसा ।
बीते दिन सीआईए सिरसा ने शराब तस्करों पर बड़ी करवाई करते हुए अंग्रेजी शराब से भरा एक कंटेनर और उसे पायलट करने वाली गाडी बरामद की थी। साथ ही चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था। उस मामले की जाँच में पता चला है कि पकडे गए चार आरोपियों में से एक आरोपी नारनौल सीआईए का कर्मचारी है। यह आरोपी कंटेनर को पायलट कर रही कार में सवार था।
महेंद्रगढ़ पुलिस प्रवक्ता सुमित ने बताया कि आरोपी सीआईए नारनौल में कर्मी था और पिछले तीन दिनों से गैरहाजिर था। वंही मामला SP के संज्ञान में आने के बाद पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है विभागीय जाँच शुरू कर दी गयी है।
चर्चा की थी कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों में से एक आरोपी रविंद्र नारनौल पुलिस का कर्मी है। सीआईए सिरसा प्रभारी भी ये वेरिफाई करने में जुटे हैं, लेकिन अभी तक क्लीयर नहीं हो पाया। वहीं नारनौल के एसपी विक्रांत भूषण ने आरोपी रविंद्र के नारनौल सीआईए कर्मी होने की पुष्टि कर विभागीय कार्रवाई करने की बात कही।
बता दें कि पकड़े गए कंटेनर में भरी शराब पंजाब से लाई गई। यह कंटेनर डबवाली से होते हुए सिरसा होकर चरखी दादरी जा रहा था। शराब को गुजरात, हरियाणा व बिहार में सप्लाई करना था।
अवैध शराब की कीमत करीब 25 लाख रुपए बताई गई। आरोपी शराब पंजाब के अबोहर से लेकर आए थे, क्योंकि वहां पर होलसेल में सस्ती शराब मिलती है। आरोपी शराब की कुछ पेटियां हरियाणा के अतिरिक्त बिहार व गुजरात में पहले भी सप्लाई कर चुके हैं।