logo

डाक्टर से एकतरफा प्यार में पड़ा सिरफिरा आशिक, जमकर हुई पिटाई, हर रोज नए नाम और नई बीमारी के साथ आता था इलाज कराने

Crazy lover fell in one-sided love with doctor, was beaten fiercely, used to come everyday with new name and new disease for treatment

KANPUR NEWS
जीएसवीएम मेडिकल कालेज में अजब-गजब मामला सामने आया है, यहां एक सिरफिरा आशिक एमबीबीएस की छात्रा से एकतरफा मोहब्बत कर बैठा। वो प्यार में इस कदर सुधबुध खो बैठा। हुआ यूँ कि उसने हास्टल से छात्रा का पीछा करना शुरू कर दिया और रोजाना नाम बदलकर ओपीडी में इलाज कराने पहुँच जाता था। ओपीडी में वो जूनियर डाक्टर छात्रा को घूरता और अश्लील इशारे भी करता। 

HARDUM HARYANA NEWS

कानपुर 

सिरफिरे आशिकों को खुद के सिवा अन्य किसी व्यक्ति से मतलब नहीं होता। ऐस ही एक मामला कानपूर से सामने आया है। जीएसवीएम मेडिकल कालेज में अजब-गजब मामला सामने आया है, यहां एक सिरफिरा आशिक एमबीबीएस की छात्रा से एकतरफा मोहब्बत कर बैठा। वो प्यार में इस कदर सुधबुध खो बैठा। हुआ यूँ कि उसने हास्टल से छात्रा का पीछा करना शुरू कर दिया और रोजाना नाम बदलकर ओपीडी में इलाज कराने पहुँच जाता था। ओपीडी में वो जूनियर डाक्टर छात्रा को घूरता और अश्लील इशारे भी करता।

लगभग एक महीने से चल रहे इस सिलसिले की वजह से तंग आई छात्रा ने सहपाठी जूनियर डॉक्टरों को जानकारी दी तो उन्होंने सिरफिरे को पकड़कर पहले तो पीटा और पीटने के बाद स्वरूप नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया। 

जीएसवीएम मेडिकल कालेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही छात्रा का हास्टल से अस्पताल और कालेज आते जाते वक्त एक युवक पीछा करता था। इतना ही नहीं आरोपित ओपीडी के दौरान वहां बैठकर उसे घूरता और इशारे करता था। यह क्रम एक महीने से चल रहा था। कई बार तो मेडिकल छात्रा ने उसकी हरकतों को नजरंदाज किया, लेकिन उसकी हरकतें बंद न होने पर उसने सहपाठियों और अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक से मामले की शिकायत की।

इसी कर्म में शनिवार सुबह सिरफिरा आशिक फिर से मेडिकल छात्रा का पीछा करते हुए ओपीडी में पहुँच गया, जहां छात्रा के सहपाठियों ने उसे घेर कर दबोच लिया और पीटने के बाद पुलिस के सौंप दिया। आरोपित ने पूछताछ में अपना नाम जाजमऊ केडीए कालोनी निवासी तौहीद अली बताया। थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।


आरोपित तौहीद OPD में जाने के लिए हर रोज नयी तिकड़मबाजी लड़ाता था। वह रोजाना ओपीडी में अलग-अलग नाम से पर्चे बनवाकर आता था। पर्चे इसलिए बनवाता था, ताकि छात्र कोई शिकायत करे तो वह यह दावा कर सके कि उसे बीमारी है और इलाज के लिए आया है। पकड़े जाने के बाद तलाशी में उसके पास से अलग-अलग नाम के पर्चे बरामद हुए। पूछताछ में उसने बताया कि वह मेडिकल छात्रा से प्यार करता है।


हमेशा की तरह उसने शनिवार को भी तौहिद लाल के नाम से आंख में समस्या बता कर पर्चा बनवाया था। चूंकि सीसीटीवी कैमरों से पहले ही इसकी पहचान कर ली गई थी, इसलिए उसके आते ही उसे फौरन दबोच लिया गया। स्वरूपनगर इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपित के बारे में और जांच पड़ताल की जा रही है। छात्रा की शिकायत पर स्वरूप नगर पुलिस ने छेड़खानी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर सिरफिरे आशिक को हिरासत में ले लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">