logo

बेटी का आरोप-सौतेली माँ ने की पापा की हत्या,हमारी जान को भी खतरा

Daughter's allegation - step mother killed father, our life is also in danger

MRITAK NARENDER NIGANA KALAN
पहली पत्नी की मौत के बाद पति ने सोचा कि बच्चों की परवरिश और देखभाल के लिए क्यों न दूसरी शादी कर ली जाए,लेकिन पति को इस बात का बिलकुल अंदाजा नहीं था कि शादी के तीसरे दिन ही दूसरी पत्नी बच्चों को ही घर से बाहर निकाल देगी। 
 

HARDUM HARYANA NEWS SIRSA

भिवानी । 

पहली पत्नी की मौत के बाद पति ने सोचा कि बच्चों की परवरिश और देखभाल के लिए क्यों न दूसरी शादी कर ली जाए,लेकिन पति को इस बात का बिलकुल अंदाजा नहीं था कि शादी के तीसरे दिन ही दूसरी पत्नी बच्चों को ही घर से बाहर निकाल देगी। 


यह पूरा मामला भिवानी का है जंहा निगाना कलां गांव में नरेंदर नामक शख्स की संदिग्ध हालत में मौत हुई थी। जिसके चलते मृतक नरेंद्र की बेटी और भतीजे ने अपनी दूसरी माँ पर आरोप लगा कर सनसनी फैला दी है। बेटी पायल का आरोप है कि उसकी दूसरी माँ उसके साथ और उसके भाई के साथ मारपीट करती थी और उसने ही पिता की हत्या की है। बेटी पायल ने बताया कि उसके पापा जब भी फ़ोन करते थे तो एक ही बात बोलते थे कि ये मारेगी मुझे। और अंत में ऐसा ही कर दिया। पायल ने बताया कि हमारी जान को भी खतरा है और हम यही चाहते हैं कि दूसरी माँ को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। 

मृतक के भतीजे संजय ने बताया कि चाचा की पहली पत्नी हिसार से थी। 29 अप्रैल 2016 को उनको मृत्यु हो गयी थी जिस के कुछ समय बाद चाचा की दूसरी शादी की गयी। दूसरी शादी के करीबन तीन बाद से ही उसने मेरी बहन और भाई को घर से निकाल दिया जिसके बाद उसे खूब समझाया गया परिवारजनों की तरफ से भी और पंचायत की तरफ से भी। इसके बाद भी चाचा की दूसरी पत्नी अपनी हरकतों से बाज नहीं आई और पिछले तीन दिनों से तो चाचा को इतना परेशान कर रखा था कि उनकी रोटी पानी तक भी बंद कर दी और कमरे के अंदर बंद कर रखा था। और शाम को हमारे पास किसी का फ़ोन आता है कि तुम्हारे चाचा की मृत्यु हो गयी है। 

फिलहाल पुलिस ने शव को हिरासत में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर उसे भी हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी महिला से लगातार पूछताछ की जा रही है। बहरहाल अब देखना ये होगा कि पुलिस पूछताछ में आरोपी महिला गुनाह कबूल करती है या नहीं। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">