logo

प्रेम-प्रसंग के चलते करदी अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या, पति का दूसरी महिला से चल रहा था प्रेम-प्रसंग

Due to love affair, he strangled his wife to death, the husband was having an affair with another woman

BHAMROLA JOGI VILLAGE MURDER
दूसरी औरत के चक्कर में एक शख्स ने पत्नी की गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी। इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। आरोपी......

HARDUM HARYANA NEWS

पलवल

पति पत्नी के बीच घरेलू बातों पर झगडे होना आम बात हैं। लेकिन हरियाणा के एक गांव से बेहद दर्दनाक वाकया सामने आया है। दरअसल बहीन थाना के अंतर्गत आने वाले गांव भमरौला जोगी में दूसरी औरत के चक्कर में एक शख्स ने पत्नी की गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी।

इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। आरोपी समेत अन्य पांच-छह के खिलाफ भी हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

 

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार पलवल के भमरौला जोगी गांव में बीती रात गांव से करीब 1 किलोमीटर दूर खेत में एक महिला का शव लावारिस अवस्था में पड़ा हुआ मिला। ग्रामीणों ने लावारिस शव देखते ही इस्की सूचना पुलिस को दी।

पुलिस ने मौके पर जाकर देखा कि महिला के गले में उसकी चुन्नी बंधी हुई थी। प्राथमिक जांच में सामने आया कि चुन्नी से गला घोंटकर महिला की हत्या की गई है।

 महिला की शिनाख्त प्राची उर्फ पम्मी के रूप में हुई है, जो भमरौला जोगी गांव निवासी धर्मेंद्र की पत्नी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए देर रात पलवल जिला अस्पताल पहुंचा दिया था। वहीं मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">