logo

फेसबुक की दोस्ती युवती पर पड़ी भारी, फेसबुक दोस्त ने किया युवती का अपहरण

Facebook friendship fell on the girl, Facebook friend kidnapped the girl

Facebook friend kidnapped the girl
सोशल मीडिया आज के समय में वार्तालाप का पहला साधन बन चुका है। लेकिन सोशल मीडिया के जरिये फैलने वाले अपराधों की लिस्ट भी लम्बी होती जा रही है। ऐसे ही मामला हरियाणा से सामने आया है जंहा फेसबुक पर हुई दोस्ती एक युवती के लिए भारी मुसीबत बन गयी। दरअसल एक शख्स ने एक युवती से फेसबुक पर मुलाकात की जिसके बाद उसने युवती को मिलने बुलाया। मिलने से इनकार किए जाने पर फेसबुक दोस्त ने अपने साथी के साथ मिलकर युवती का कार में अपहरण कर लिया। 

 

HARDUM HARYANA NEWS

रेवाड़ी

सोशल मीडिया आज के समय में वार्तालाप का पहला साधन बन चुका है। लेकिन सोशल मीडिया के जरिये फैलने वाले अपराधों की लिस्ट भी लम्बी होती जा रही है। ऐसे ही मामला हरियाणा से सामने आया है जंहा फेसबुक पर हुई दोस्ती एक युवती के लिए भारी मुसीबत बन गयी। दरअसल एक शख्स ने एक युवती से फेसबुक पर मुलाकात की जिसके बाद उसने युवती को मिलने बुलाया। मिलने से इनकार किए जाने पर फेसबुक दोस्त ने अपने साथी के साथ मिलकर युवती का कार में अपहरण कर लिया। 


दोनों ने युवती के साथ छेड़छाड़ भी की। विरोध करने पर युवकों ने युवती को कार से नीचे फेंक दिया और फरार हो गए। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किया गया आरोपित युवक गांव जलियावास का रहेन रहने वाला नरेंद्र उर्फ हैप्पी है। पुलिस आरोपित के दूसरे साथी की भी तलाश कर रही है।


पुलिस के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की रहने वाली 21 वर्षीय युवती यहां की एक कंपनी में कार्यरत है। जिसके चलते वो यहीं एक गांव में किराए के मकान पर रहती है। युवती ने शिकायत में बताया कि फेसबुक पर उसकी दोस्ती हैप्पी उर्फ नरेंद्र के साथ हो गई थी। फेसबुक पर चैटिंग के बाद दोनों ने एक-दूसरे के मोबाइल नंबर ले लिए। इसके बाद दोनों की मोबाइल पर बात होने लगी। कुछ समय बाद किसी बात काे लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया और बातचीत बंद हो गई थी। हैप्पी के बार-बार काल करने व गलती मान लेने के कारण युवती ने दोबारा से बात करना शुरू कर दिया था।


हैप्पी ने युवती को मिलने के लिए बुलाया, लेकिन उसने इंकार कर दिया था। 17 नवंबर को युवती घरेलू सामान लेने के लिए परचून की दुकान पर गई थी। दुकान पर जाते समय हैप्पी युवती को रास्ते में मिल गया और उससे जबरदस्ती बात करने का प्रयास किया, लेकिन युवती ने इंकार कर दिया। बात नहीं करने पर हैप्पी ने युवती को अपने दोस्त काला के साथ मिल कर कार में अपहरण कर लिया।

दोनों ने कार में उसके साथ छेड़छाड़ भी शुरू कर दी। विरोध करने पर आरेापितों ने जान से मारने की धमकी दी। युवती द्वारा विरोध करने पर युवक उसे सुनसान जगह पर कार से नीचे फेंक कर फरार हो गए। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपितों के विरुद्ध अपहरण व छेड़छाड का मामला दर्ज कर एक आरोपित हैप्पी उर्फ नरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">