logo

पत्नी के नाम से फेसबुक पर बनाई फर्जी ID, फोटो पर तलाकशुदा लिख किया वायरल

Fake ID created on Facebook in the name of wife, viral written on the photo as divorced

FAKE ID

हिसार के एक गांव निवासी युवती ने अपने पति पर आरोप लगाए हैं कि उसका पति फेसबुक पर उसकी फर्जी आईडी बनाई  और उसमें तलाकशुदा लिखकर उसकी फोटो लगाकर वायरल कर रहा है।

HARDUM HARYANA NEWS SIRSA

हिसार।

हिसार के एक गांव निवासी युवती ने अपने पति पर आरोप लगाए हैं कि उसका पति फेसबुक पर उसकी फर्जी आईडी बनाई  और उसमें तलाकशुदा लिखकर उसकी फोटो लगाकर वायरल कर रहा है।

पीड़िता ने अपने पति पर जान से मारने की धमकी देने का  आरोप लगते हुए केस दर्ज करवाया है। मामले में पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

पुलिस को दी गयी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी हिसार जिले के गांव के एक युवक से 19 अप्रैल 2013 को हुई थी। इस शादी से उसे दो बेटी है।उसने बताया कि पति से पिछले दो साल से मनमुटाव चल रहा है। जिस कारण आरोपित पति के खिलाफ तलाक का केस अदालत में डाला हुआ है। फ़िलहाल वह अपने मायके रह रही है।

 पीड़िता को अपने भाई से पता चला कि उसके पति ने उसके नाम से फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाया है और उस की प्रोफाइल में तलाकशुदा लिख कर और उसकी फोटो लगाकर उसके जानकर व रिश्तेदारों के पास भेजकर वायरल करता है।

 उसका पति उसके भाई और उसे जान से मारने की धमकी देता है और धमकी भरे और गलत मैसेज भेजता है। मामले में पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">