logo

फतेहाबाद: बीड़ी का बंडल मांगने पर हुआ था विवाद, हमले में घायल युवक की मौत, बीच बचाव के दौरान लगा था चाकू

Fatehabad: There was a dispute over asking for a bundle of beedis, the youth injured in the attack died, the knife was used during the rescue

मुकेश प्रजापति BHUNA

हमले के दौरान बदमाशों ने मुकेश प्रजापति पर चाकुओं से कई वार किए थे। इस हमले में गंभीर रूप से घायल मुकेश को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। मगर परिजनों ने उन्हें हिसार के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया था। जहां उपचार के दौरान उन्होंने बुधवार देर रात दम तोड़ दिया।

HARDUM HARYANA NEWS

फतेहाबाद

हरियाणा के फतेहाबाद जिले के भुना कस्बे में कुछ दिन पहले कुछ युवकों ने एक दुकानदार और उसके घर वालों के साथ मारपीट की थी। भूना कस्बे के चंदन नगर में रविवार रात को 40 बदमाशों द्वारा घरों पर ईंट-पत्थर बरसाने के दौरान घायल हुए युवक मुकेश प्रजापति ने तीन दिन बाद दम तोड़ दिया है।

जानकारी के अनुसार हमले के दौरान बदमाशों ने मुकेश प्रजापति पर चाकुओं से कई वार किए थे। इस हमले में गंभीर रूप से घायल मुकेश को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। मगर परिजनों ने उन्हें हिसार के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया था। जहां उपचार के दौरान उन्होंने बुधवार देर रात दम तोड़ दिया।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पूरा मामला रविवार शाम का है। रविवार शाम को चंदननगर में दुकानदार गरीबदास की दुकान पर बीड़ी का बंडल मांगने आए युवक के लिए दुकान नहीं खोली गई तो विवाद हो गया था। युवक गरीबदास के बेटे को पीटने लगा था। इसी दौरान गरीबदास के भाई नेपाल सिंह ने युवक को थप्पड़ मार दिया था। बाद में युवक ने अपने 35-40 साथियों को बुलाकर गरीबदास व उनके परिवार के छह घरों पर जमकर ईंट-पत्थर बरसाए थे। इस हमले दो महिलाओं सहित आठ लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने एक दिन पहले ही इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की उम्र 35 साल थी। परिजनों के मुताबिक मुकेश प्रजापति केले की रेहड़ी लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। परिवार में उसकी पत्नी के अलावा एक लड़का और एक लड़की है। हमले के दौरान बीचबचाव करने आए मुकेश पर चाकू से कई वार किए गए थे।

 भूना थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि मुकेश प्रजापति द्वारा उपचार के दौरान दम तोड़ने की सूचना आई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। वहीं, मामले में हत्या की धारा को भी जोड़ा जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">