सरपंच पद की दावेदार के घर पर हुई फायरिंग, बदमाशों ने चुनाव न लड़ने की दी धमकी
Firing took place at the house of the claimant for the post of Sarpanch, miscreants threatened not to contest elections

गोलियों की आवाज सुनकर जब घरवाले भागे तो बाइक सवार बदमाशों ने गालियां दीं और इसके साथ चुनाव न लड़ने की धमकी भी दी और फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और सीआईए टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने मौके से 5 खोल बरामद किए है।
HARDUM HARYANA NEWS
यमुनानगर में अपराधियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं और इसी के चलते आये दिन कहीं न कहीं कोई आपराधिक गतिविधि संज्ञान में आती रहती है। मामला यमुनानगर के गांव बाल छप्पर में सरपंच पद की दावेदार अनुराधा के घर बदमाशों ने देर रात उसके फायरिंग कर दी।
गोलियों की आवाज सुनकर जब घरवाले भागे तो बाइक सवार बदमाशों ने गालियां दीं और इसके साथ चुनाव न लड़ने की धमकी भी दी और फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और सीआईए टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने मौके से 5 खोल बरामद किए है।
पंचायत चुनावों को लेकर बाल छप्पर गांव में देर रात सरपंच पद की दावेदार के घर के बाहर ताबड़तोड़ गोलियां चली। चुनाव न लड़ने को लेकर दो बाइक सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। एक के बाद 5 राउंड फायर किए। गनीमत है कि सभी गोलियां गेट पर ही लगी हैं । आपको बता दें कि आज उन्होंने सरपंच पद हेतु नॉमिनेशन भरना था, लेकिन इस हमले की वजह से वे अब इतना डर गए हैं कि अब वो ना ही नामांकन भरेंगे और न ही चुनाव लड़ेंगे।
वही इस मामले में SHO थाना छप्पर जसबीर सिंह ने बताया कि देर रात गांव में गोली चलने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही टीम के साथ घटना स्थल का दौरा किया और दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि हम परिवार को सुरक्षा के बीच नॉमिनेशन फ़ाइल करवाएंगे। घटनास्थल के पास कोई सीसीटीवी फुटेज नहीं मिली है, लेकिन आसपास और गांव के सभी रास्तों की CCTV फुटेज चेक की जाएगी।