आधे करोड़ की गेहू डकार गए फिरोजपुर के इन्स्पेक्टर,खाद्य आपूर्ति विभाग के खिलाफ मामला दर्ज
Firozpur's Inspector of Firozpur got wheat worth half a crore, a case was registered against the Food Supply Department

फिरोजपुर में घपला: पनग्रेन के गोदामों से 3.53 करोड़ का गेहूं गायब, छह इंस्पेक्टरों के खिलाफ शिकायत
पंजाब के फिरोजपुर जिले में पनग्रेन के चार गोदामों से 40 हजार 118 गेहूं के बैग खुर्दबुर्द होने का मामला उजागर हुआ है। इनमें 50 किलो गेहूं से भरे बैग 17 हजार 160 और तीस किलो गेहूं से भरी 22 हजार 958 बोरियां शामिल हैं। गेहूं की कीमत तीन करोड़ 53 लाख 30 हजार रुपये बताई जा रही है।
इस संबंध में खाद्य आपूर्ति (पनग्रेन) विभाग ने अपने उन छह इंस्पेक्टरों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है, जिनकी देखरेख में ये गोदाम थे। वहीं, डीएफसी वंदना कंबोज से दो बार फोन पर बात करने की कोशिश की गई परंतु नहीं हो सकी। सूत्रों के मुताबिक फिरोजपुर में पनग्रेन के चार गोदामों में गेहूं के बैग खुर्दबुर्द किए जाने की जानकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को मिली थी। अधिकारियों ने गोदामों में पड़ी गेहूं की बोरियों की गिनती (पीवी) करवाई, जो कम पाई गईं। बेदी गोदाम में पनग्रेन की 50 किलो वजन वाली 10364 गेहूं की बोरियां और 30 किलो वजन वाले 16389 बैग, मछली मंडी स्थित गोदाम से 50 किलो गेहूं के 6176 बैग, चावला गोदाम में 50 किलो वाले 620 बैग व एक अन्य गोदाम से 30 किलो गेहूं के 6569 बैग खुर्दबुर्द किए गए हैं। खुर्दबुर्द गेहूं की कीमत तीन करोड़ 53 लाख 30 हजार रुपये बताई जा रही है। इन गोदामों में पड़े गेहूं की देखरेख की जिम्मेदारी छह इंस्पेक्टरों की थी। इसीलिए विभाग ने उन छह इंस्पेक्टरों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। विभाग के सूत्रों का कहना है कि बुधवार तीन अगस्त को इनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया जाएगा। फिलहाल ये सभी इंस्पेक्टर लापता हैं और विभाग को यह जानकारी नहीं है कि वे कहां हैं। गांव मधरे के गोदाम में गेहूं की बोरियों की गिनती जारी जानकारों का कहना है