सब-इंस्पेक्टर के साथ लूटपाट की कोशिश करने वाले गैंग का पर्दाफाश, पकड़ने गई CIA टीम पर भी तानी गन
Gang trying to loot with sub-inspector exposed, gunned down on CIA team that went to catch

HARDUM HARYANA NEWS
रोहतक
हरियाणा में अपराधियों के होंसले इतने बुलंद हो रहे हैं कि वे अब पुलिस अधिकारियों के साथ भी वारदातों को अंजाम देने लगे हैं। ऐसा ही कुछ हुआ है हरियाणा के रोहतक जिले में। रोहतक जिले में एसआई को लूटने की कोशिश करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया। जब सीआईए की टीम छापेमारी करके उन्हें पकड़ने गई तो पुलिस के एक्शन से अनजान गैंग ने पुलिस टीम को भी लूटने की कोशिश की।
जानकारी के लिए बता दें कि इन आरोपियों ने 28 नवंबर को हरियाणा पुलिस के एसआई कुलदीप के साथ बजरंग भवन फाटक के पास लूट करने की कोशिश की तब की जब अधिकारी अपनी ड्यूटी से घर जा रहे थे। आरोपियों ने कुलदीप की गाड़ी को ओवरटेक करते हुए अपनी गाड़ी आगे लगा कर कुलदीप की गाड़ी को रोक लिया।
एसपी उदय सिंह मीना ने बताया कि प्रभारी एसआई अनेश कुमार को सूचना मिली थी कि पीर बहोदी रोड वन सिटी की तरफ कई युवक किसी वारदात करने के इरादे से खड़े है। सूचना पर टीम गाड़ी में सवार होकर पीर बहोदी रोड पहुंची तो अज्ञात युवक ने रुकने का इशारा किया। गाड़ी रुकने पर अज्ञात युवक ने अपने दो साथियों को इशारा किया। उन्होंने गाड़ी को घेरकर उसमें बैठी टीम पर पिस्तौल तान दी। युवकों ने जान की धमकी देते हुए गाड़ी छोड़कर भागने को कहा। टीम ने बहादुरी व सूझबूझ से काम करते हुए तीनों युवकों को पिस्तौल सहित काबू किया।
पकडे गए आरोपी युवकों की पहचान जोगेन्द्र उर्फ जोगा, फतेहपुरी कॉलोनी निवासी हर्ष व कटवार रोड नजदीक कुम्हार धर्मशाला हिसार निवासी नरेश के रूप में हुई है। पुलिस ने छापेमारी करते हुए गिरोह में शामिल चौथे युवक चिन्योट कॉलोनी निवासी संदीप उर्फ संडी को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से 3 देसी पिस्तौल व 5 जिंदा रौंद बरामद हुए। आरोपियों ने साल 2019 में चाकू दिखाकर हिसार बाइपास रोड पर एक युवक से 40 हजार रुपए लूटने की वारदात को अंजाम दिया था।