पंजाब मे गैंगसेटर को अब डर एनकाउंटर का,बमबिहा ग्रुप बोला हैप्पी भुल्लर का अभी नहीं कुछ पत्ता,दो दिन पहले किया था गिरफ्तार,पंजाब पुलिस को नीरज बाबाना ने धमकाया
Gangsetter in Punjab is now afraid of encounter, Bambiha group said Happy Bhullar has nothing to do yet, was arrested two days ago, Neeraj Babana threatened Punjab police
Aug 9, 2022, 20:48 IST
पंजाब मे गैंगसेटर एनकाउंटर बमबिहा ग्रुप
हरदम हरियाणा न्यूज चण्डीगढ़
गैंगस्टर को एनकाउंटर का खतरा:बंबीहा गैंग बोला- 2 दिन पहले गिरफ्तार हैप्पी भुल्लर की खबर नहीं; नीरज बवाना ने पंजाब पुलिस को धमकाया
गैंगस्टर दविंदर बंबीहा को उनके शूटर हैप्पी भुल्लर के एनकाउंटर का डर सता रहा है। बंबीहा ग्रुप ने सोशल मीडिया पर कहा कि हैप्पी भुल्लर को 2 दिन पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। उसे एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने अरेस्ट किया।
इसके बावजूद अभी तक कोई खबर नहीं है। पुलिस कहीं उसका एनकाउंटर न कर दे। वहीं दिल्ली के दाऊद के नाम से मशहूर गैंगस्टर नीरज बवाना ने पंजाब पुलिस को धमकी दी कि अगर भाई (हैप्पी भुल्लर) को कुछ हुआ तो अंजाम बहुत बुरा होगा।
WhatsApp
Group
Join Now
Telegram
Group
Join Now
">