logo

गैंगस्टर दीपक टीनू प्रेमिका के साथ फरार,सोते रह गए सीआईए प्रभारी

Gangster Deepak Tinu absconded with girlfriend, CIA in-charge remained asleep

DEEPAK TINU
महज छह दिन उनकी टीनू से इतनी घनिष्ठता हो गई कि वह उसे अपने घर भी ले गए। इस खतरनाक अपराधी की उन्होंने होटल में रखकर खूब सेवा की। अधिकारी जांच में जुटे हैं कि आखिर क्या वजह थी कि एक अपराधी को प्रितपाल सिंह यूं खुलेआम लेकर घूम रहे थे। इसके पीछे कोई बड़ा प्रलोभन तो नहीं था। यह भी हो सकता है कि टीनू को फरार कराने के लिए कोई बड़ी डील हुई हो। 
 

HARDUM HARYANA NEWS SIRSA

कुख्यात गैंगस्टर दीपक टीनू पूरी योजना के साथ फरार हुआ। सीआईए प्रभारी से पहले उसने निकटता बढ़ाई। इसके बाद उन्हें अपने भरोसे में ले लिया। इसी का फायदा उठाकर शनिवार रात वह झुनीर के गेस्ट हाउस से अपनी माशूका के साथ फरार हो गया जबकि दूसरे कमरे में सीआईए प्रभारी प्रितपाल सिंह सोते रह गए। 

शनिवार रात को भी जब टीनू को लेकर प्रितपाल सिंह गेस्ट हाउस पहुंचे तो प्रेमिका भी साथ थी। वह दोनों एक कमरे में रुके जबकि प्रितपाल सिंह दूसरे कमरे में चले गए। असल में टीनू यहां पूरी योजना के साथ पहुंचा था। उसने अपने भागने की योजना दो दिन पहले ही बना ली थी। उसने फोन करके अपने दोस्तों को मानसा में एक जगह गाड़ी लेकर खड़े रहने को कह दिया था। शनिवार देर रात जब सीआईए प्रभारी प्रितपाल सिंह गहरी नींद में सो गए तब वह अपनी प्रेमिका के साथ गेस्ट हाउस से निकला और पहले से ही तय स्थान पर खड़ी अपने दोस्तों की गाड़ी से फरार हो गया। 
 

जानकारी के अनुसार, यह गेस्ट हाउस मानसा से करीब 25 किलोमीटर दूर झुनीर में एक बैंक के ऊपर बना है। प्रितपाल सिंह यहां अक्सर पार्टी करने आते रहते थे। शनिवार रात 11 बजे प्रितपाल सिंह ब्रेजा गाड़ी से उसे लेकर यहां पहुंचे थे। दीपक टीनू को 27 सितंबर को गोइंदवाल जेल से सीआईए स्टाफ के इंस्पेक्टर प्रितपाल सिंह कस्टडी पर लाए थे। 

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि प्रितपाल सिंह और टीनू की दोस्ती उसकी गिरफ्तारी के दौरान ही हुई थी। टीनू को तब भी सीआईए स्टाफ मानसा में ही रखा गया था। प्रभारी प्रितपाल सिंह ही था। सूत्रों का कहना है कि इसी दौरान दोनों में एक बड़ी डील हुई। पता यह भी चला है कि टीनू को योजनाबद्ध तरीके से एक अन्य केस में दोबारा सीआईए मानसा में इसलिए लाया गया था ताकि उसे कोई तकलीफ न हो। यहां उसकी पूरी मेहमान नवाजी का इंतजाम प्रितपाल सिंह ने ही किया था।

उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि टीनू पर प्रितपाल सिंह की मेहरबानी के पीछे एक बड़ा प्रलोभन था। इसी कारण सीआईए प्रभारी इतना बड़ा खतरा उठा रहे थे। झुनीर के जिस गेस्ट हाउस में टीनू को ले जाया जाता था, वहां उसकी प्रेमिका भी साथ होती थी। प्रितपाल सिंह ने टीनू को मोबाइल भी मुहैया करा रखा था। 

महज छह दिन उनकी टीनू से इतनी घनिष्ठता हो गई कि वह उसे अपने घर भी ले गए। इस खतरनाक अपराधी की उन्होंने होटल में रखकर खूब सेवा की। अधिकारी जांच में जुटे हैं कि आखिर क्या वजह थी कि एक अपराधी को प्रितपाल सिंह यूं खुलेआम लेकर घूम रहे थे। इसके पीछे कोई बड़ा प्रलोभन तो नहीं था। यह भी हो सकता है कि टीनू को फरार कराने के लिए कोई बड़ी डील हुई हो। 
सूत्रों ने बताया कि गैंगस्टर टीनू ने प्रितपाल सिंह को यह झांसा दिया था कि वह उसे अवैध हथियारों की बड़ी रिकवरी कराएगा। साथ ही गैंगस्टरों के बारे में सटीक जानकारी देगा। इसी लालच में प्रितपाल सिंह टीनू पर मेहरबान हुआ था।


लापरवाही पर अन्य पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई
रविवार शाम को एंटी गैंगस्टर फोर्स के एआईजी गुरमीत सिंह चौहान, एसएसपी गौरव तूरा ने सांझा प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि उक्त पूरे मामले की गहराई से जांच चल रही है। किसी अन्य मुलाजिम की मिलीभगत आई तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। सीआईए प्रभारी प्रितपाल सिंह और आरोपी दीपक टीनू के खिलाफ थाना सिटी मानसा में केस दर्ज किया गया है। रविवार को हरियाणा सीमा पर दीपक टीनू का एनकाउंटर किए जाने संबंधी चल रही सूचनाओं को उक्त पुलिस अधिकारियों ने सिरे से नकार दिया।

मूसेवाला के माता-पिता बोले- पंजाब सरकार व पुलिस से नहीं संतुष्ट
दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला की माता चरण कौर और पिता बलकौर सिंह ने कहा है कि वह पंजाब सरकार और पुलिस जांच से संतुष्ट नहीं हैं। कुख्यात अपराधी का यूं फरार हो जाना साबित करता है कि पंजाब पुलिस किस हद तक इनसे मिली हुई है। पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस के बड़े अधिकारियों को जवाब देना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">