हरियाणा: खेतों में लकड़ी लेने गई महिला की गैंगरेप के बाद हत्या
Haryana: Woman who went to collect wood in the fields murdered after gangrape

बृहस्पतिवार की सुबह 47वर्षीय एक महिला अपने घर से लकड़ी लेने के लिए खेतों की तरफ गई थी। काफी देर तक महिला वापस नहीं लौटी। घरवालों की चिंता बढ़ने लगी।
HARDUM HARYANA NEWS
करनाल
हरियाणा के करनाल जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर मानवता भी शर्मशार हो जाए। दरअसल, मुनक थाना क्षेत्र के एक गांव की 47 वर्षीय महिला के साथ दो लोगों ने गैंगरेप कर हत्या कर दी। इस मामले में मृतका के एक रिश्तेदार सहित दो लोगों पर गैंगरेप व हत्या करने का आरोप लगा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बृहस्पतिवार की सुबह 47 वर्षीय एक महिला अपने घर से लकड़ी लेने के लिए खेतों की तरफ गई थी। काफी देर तक महिला वापस नहीं लौटी। घरवालों की चिंता बढ़ने लगी।
इसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। गुरुवार देर रात को महिला का शव मुनक के नजदीक एक ड्रेन से बरामद हुआ।
थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि दो लोगों के खिलाफ हत्या व गैंगरेप का मामला दर्ज किया गया है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मामले में मृतका के एक रिश्तेदार सहित दो लोगों पर गैंगरेप व हत्या करने का आरोप लगा है।