खच्चर-गाड़ी के ऊपर चढ़ी तेज़ रफ़्तार क्रेटा, हादसे में दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत
High speed Creta climbed on mule-cart, painful death of two brothers in the accident

हरियाणा के रोड़ों पर तेज़ रफ़्तार आये दिन किसी-न-किसी की ज़िंदगी छीन लेती है। हरियाणा के हिसार के हांसी में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गयी। यह हादसा हांसी के नजदीक गढ़ी गांव के पास हुआ है। बता दें कि रोड एक्सीडेंट में 2 सगे भाइयों की मौत हो गई है।
HARDUM HARYANA NEWS
गढ़ी/हांसी
हरियाणा के रोड़ों पर तेज़ रफ़्तार आये दिन किसी-न-किसी की ज़िंदगी छीन लेती है। हरियाणा के हिसार के हांसी में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गयी। यह हादसा हांसी के नजदीक गढ़ी गांव के पास हुआ है। बता दें कि रोड एक्सीडेंट में 2 सगे भाइयों की मौत हो गई है।
मृतकों की पहचान नीरज और आशीष के तौर पर हुई है। मौके पर लोगों की भारी का जमावड़ा लग गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों भाई अपनी खच्चर गाड़ी पर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आ रही क्रेटा गाड़ी ने उनको टक्कर मार दी। हादसे में दोनों सगे भाइयों के साथ खच्चर की भी मौत हो गयी। क्रेटा चालक मौके से फरार हो गए।
आशीष की उम्र 16 वर्ष और नीरज की उम्र 17 साल की बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन भी वहां पर पहुंच गया और आस-पास के लोगों का भी वहां पर जमावड़ा लग गया।
जानकारी के अनुसार नीरज व आशीष दोनों सगे भाई हैं। दोनों खेत में घास लेने के लिए खच्चर गाड़ी से जा रहे थे। तभी पीछे से दिल्ली की तरफ से आ रही तेज़ रफ़्तार क्रेटा गाड़ी खच्चर-गाड़ी के ऊपर जा चढ़ी और दो सगे भाइयो सहित एक बेजुबान खच्चर की जीवनलीला हमेशा के लिए समाप्त कर दी। नीरज और आशीष सहित बे-जुबान खच्चर की भी मौत हो गई। वहीं, मौके पर भारी भीड़ इक्ट्ठी हो गई। खच्चर गाड़ी को टक्कर मारने के बाद क्रेटा गाड़ी का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार माँ-बाप के दो औलाद ही थीं जिनका नाम नीरज और आशीष है। दोनों की सड़क हादसे में भयंकर तरीके से मौत हो गयी जिसके बाद माँ-बाप का बुढ़ापे का सहारा भी ख़तम हो गया। फ़िलहाल पुलिस प्रशासन ने गाड़ी चालक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अपनी जांच शुरू कर दी है।