कलायत में खौफनाक वारदात, झाड़ियों में मिला 7 वर्षीय बच्ची का अधजला शव, हैवानियत की आशंका
Horror incident in Kalayat, half-burnt body of 7-year-old girl found in bushes, fear of humiliation

HARDUM HARYANA NEWS SIRSA
कैथल।
कैथल के कलायत में खौफनाक मामला सामने आया है। एक मासूम बच्ची को जला दिया गया। आशंका है कि उस मासूम के साथ हैवानियत भी हुई। झाडि़यों में मासूम का अधजला शव मिला है।
कलायत के गांव कुराड़ से शनिवार को दोपहर करीब दो बजे एक सात वर्षीय बच्ची लापता हो गई थी। बच्ची दूसरी कक्षा में पढ़ती थी और स्कूल से आने के बाद खेलने के लिए गई थी। शाम तक बच्ची घर नहीं लौटी तो स्वजनों ने कलायत थाना में केस दर्ज करवा दिया था।
रविवार को दोपहर के समय बच्ची का शव गांव के स्टेडियम के पास मिला है। बच्ची का शव अधजला है। मौके पर एसपी मकसूद अहमद और ग्रामीण पहुंचे हुए हैं।
पुलिस की टीम जांच में जुट गई है। सूचना मिली है कि बच्ची के पड़ोस में रहने वाला युवक उसे लेकर गया था, जो अब घर से फरार है। यह मामला दुष्कर्म से जोड़कर भी देखा जा रहा है। फिलहाल पुलिस पूरी वारदात की गहनता से जांच कर रही है।