logo

हिसार में मानवता हुई शर्मशार, नवजात बच्ची को नहर में फेंका,7 दिन बाद मिला तैरता हुआ शव

Humanity shamed in Hisar, newborn girl thrown in canal, floating body found after 7 days

HISAR BABYGIRL THRWON INTO CANAL
बेटों की चाह में आज भी अनेकों ऐसे माँ बाप हैं जो अपनी नवजात बिटिया को जन्म के तुरंत बाद ही मरने की लिए फेंक देते हैं। ऐसा नहीं है कि लोगों को इसके बारे में जागरूकता नहीं हैं कि आज के युग में लड़का और लड़की में कोई फर्क नहीं है। हर क्षेत्र में लड़कियां लड़कों से आगे ही रहती हैं। लेकिन कुछ लोग अपनी घटिया मानसिकता के चलते ऐसे निंदनीय कार्य कर देते हैं जिन्हे शायद कभी भी माफ़ नहीं किया जा सकता। फ़िलहाल ताज़ा मामला हरियाणा के हिसार जिले से सामने आया है जंहा एक नवजात बच्ची का शव नहर से बरामद किया गया है। 
 

HARDUM HARYANA NEWS SIRSA

बेटों की चाह में आज भी अनेकों ऐसे माँ बाप हैं जो अपनी नवजात बिटिया को जन्म के तुरंत बाद ही मरने की लिए फेंक देते हैं। ऐसा नहीं है कि लोगों को इसके बारे में जागरूकता नहीं हैं कि आज के युग में लड़का और लड़की में कोई फर्क नहीं है। हर क्षेत्र में लड़कियां लड़कों से आगे ही रहती हैं।

लेकिन कुछ लोग अपनी घटिया मानसिकता के चलते ऐसे निंदनीय कार्य कर देते हैं जिन्हे शायद कभी भी माफ़ नहीं किया जा सकता। फ़िलहाल ताज़ा मामला हरियाणा के हिसार जिले से सामने आया है जंहा एक नवजात बच्ची का शव नहर से बरामद किया गया है। 
हरियाणा के हिसार में नहर में नवजात बच्ची का शव मिला है। ‌शव सिवानी नहर परियोजना के पंप में फंसा था। यहां नहर में लगे जाल की सफाई करते समय कर्मचारी की नजर शव पर पड़ी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी।


गांव स्याहडवा में सिवानी नहर परियोजना पम्प पर मैकेनिकल सहायक के पद पर तैनात कर्मचारी प्रतीक ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि नहर की सफाई करते वक्त एक अज्ञात शिशु का शव पानी में तैरता हुआ दिखाई दिया, जिसको बाहर निकालकर चेक किया तो वह लड़की का था, जो जन्म होने के बाद ही फेंक दिया गया था।

शव 6 से 7 दिन पुराना लग रहा था। जिस कारण सिर व चेहरा गला सड़ा हुआ और हड्डी निकली हुई थी डायपर पहना हुआ था।
प्रतीक ने बताया कि किसी ने नवजात को जन्म के बाद ही नहर में फेंक दिया ताकि उसकी की मौत हो जाए और किसी को इसके जन्म का पता ना चले। प्रतीक के बयान पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 315 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">