112 किलोग्राम गाँजे सहित पति,पत्नी और बहन गिरफ्तार
Husband, wife and sister arrested with 112 kg of ganja

HARDUM HARYANA NEWS SIRSA
भिवानी : हरियाणा स्टेट नारकोटिक ब्यूरो की हिसार टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल की है .
गुप्त सूचना के आधार पर हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स ब्यूरो हिसार की टीम ने सैय गांव के खेल स्टेडियम में रात के वक्त दबिश की. स्टेडियम को इन सौदागरों ने नशे का अड्डा बना रखा था. ब्यूरो के इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गांव सैय के महाराणा प्रताप खेल स्टेडियम में छापेमारी की . यहां पर आरोपी युवक, उसकी पत्नी और बहन को 112 किलोग्राम गांजे के साथ गिरफ़्तार किया गया है.
हिसार टीम के स्टेट नारकोटिक ब्यूरो इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संजय कुमार के मुताबिक इन नशा तस्करों का गिरोह नशे की सप्लाई करने के लिए निकला है .फ़िलहाल आरोपी पति,पत्नी और बहन तीनों की गिरफ्तार कर लिया गया है
आरोपियों से बरामद किये गए गाँजे की कीमत करीब 17 -18 लाख बताई जा रही है .
इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि आरोपी ईश्वर हिसार के गांव कुंभा गाँव का रहने वाला है, जिसके साथ उसकी पत्नी जमना व बहन अनारकली भी थी. उन्होंने बताया कि आरोपी गांजे को 15 से 20 हज़ार रुपये किलो बेचते हैं. कुल 112 किलोग्राम गांजा पकड़ा गया है.
सब-इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि आरोपी ईश्वर का भाई क़रीब 6-7 महीने पहले हांसी में 212 किलोग्राम गांजे के साथ गिरफ़्तार किया गया था और वह अभी जेल में है. सब इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि नशे के इन सौदागरों का मुख्य सरग़ना अभी पकड़ में नहीं आया. जल्द ही उसे भी गिरफ़्तार कर लिया जाएगा .
सूत्रों के आधार पर पता चला है है कि यह गांजा उड़ीसा से लाया गया था और हरियाणा के विभिन्न्न हिस्सों में में इसकी सप्लाई होनी थी.