नशे के लिए पैसे नहीं देने पर नशेड़ी युवक ने घरवालों को उतार दिया मौत के घाट, माँ,बाप,दादी और छोटी बहन की कर दी बेरहमी से हत्या
The drug addict youth killed his family members for not giving money for drugs, brutally murdered mother, father, grandmother and younger sister

HARDUM HARYANA NEWS
दिल्ली
युवाओं में फैलता नशा आये दिन नए आपराधिक मामलों को जन्म दिए जा रहा है। हर रोज नए-नए मामले सामने आते हैं। देश की राजधानी दिल्ली के पालम इलाके में घर के ही सदस्य ने अपने ही परिवार के चार लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी। एक ही परिवार को चार लोगों की हत्या होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस ने हत्यारोपी केशव (25) को गिरफ्तार कर लिया है। केशव ने अपने मां, बाप, दादी और बहन की हत्या कर दी। केस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी युवक नशे का आदी है और वह इसके लिए परिजनों से पैसे मांग रहा था। जब घर वालों ने उसे नशे एक लिए पैसे देने से मना कर दिया तो नशेड़ी बेटे ने बेरहमी से अपने ही परिवारजनों की हत्या कर दी। फिलहाल आरोपी को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था। जानकारी के लिए बता दें कि परिजन हाल ही में उसे नशा मुक्ति केंद्र से लेकर आए थे।
जानकारी के मुताबिक, जब पुलिस ने घर के अंदर जाकर देखा तो वहां खून ही खून नजर आ रहा था। युवक ने बहन की हत्या कमरे में की, उसका शव वहीं फर्श पर पड़ा था। दादी का शव कमरे में बिस्तर पर मिला। वहीं मां-बाप का शव बाथरूम में दिख रहा है।
घर के अंदर बेडरूम से बाथरूम तक खून ही खून फैला हुआ है। आरोपी केशव (25) ने अपनी दादी दीवानो देवी (75), पिता दिनेश (50) मां दर्शना और बहन उर्वशी (18) को नशे की खातिर मौत के घाट उतार दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी युवक नशे का आदि था और घर वालों से पैसे मांगता था। घरवालों ने पैसे देने से मना कर दिया तो उसने घरवालों की हत्या की साजिश रची। उसके घर वाले अलग-अलग फ्लोर पर रहते हैं तो उसने सभी को अलग-अलग फ्लोर पर जाकर मारा है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, रात करीब 11:30 बजे सूचना मिली थी कि ऊपर वाले फ्लोर में चीखने चिल्लाने की आवाज आ रही है। पुलिस मौके पर पहुंची तो चारों तरफ खून बिखरा हुआ था और चारों लोग लहूलुहान हालत में पड़े हुए थे। उनको अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पालम पुलिस ने केशव को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार आरोपी केशव काफी समय से नशा करता था। वह गांजा पीता था। जिसके चलते आए दिन घरवालों से पैसा मांगता था। रात को भी उसने सबसे पहले दादी से पैसे मांगे। दादी ने पैसे नहीं दिए तो उसने दूसरी मंजिल पर चाकू से गोदकर दादी की हत्या कर दी।
इसके बाद उसने मां से मांगे। मां ने पैसे देने से मना कर दिया तो फिर मां की हत्या कर दी। इसके बाद उसने पिता और फिर सबसे आखिर में छोटी बहन उर्वशी की हत्या की। हत्या करने के बाद आरोपी भाग रहा था। चीखने चिल्लाने की आवाज के बाद चाचा,जोकि पड़ोस में रहते हैं, वह आए और आरोपी को भागते हुए पकड़ लिया।