logo

हरियाणा में किन्नरों के हाथ-पांव बांध कर पर बेरहमी से बरसाए लाठी-डंडे, रोते हुए लगाते रहे गुहार,किसी ने नहीं सुनी पुकार

In Haryana eunuchs were brutally beaten with sticks after tying their hands and feet, crying and pleading, no one listened

KINNERO KI PITAI
युवक ने अपने साथियों से किन्नरों के हाथ-पांव बंधवाये हैं और उनकी कमर और तलवों पर जी तोड़ डंडे चलवा रहा है। किन्नरों की इतनी बेरहमी से पिटाई की जा रही है कि देखने वाले की रूह कांप जाए।

HARDUM HARYANA NEWS

कहते हैं कि किन्नरों की हमेशा दुआ ही लेनी चाहिए। भूल कर भी अगर इनके मुंह से बद्दुआ निकल गयी तो बहुत बड़ा अपशकुन हो जायेगा। लेकिन हरियाणा से किन्नरों की रूह कंपाने वाली पिटाई की वीडियो सामने आई है। पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है| यह वीडियो महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल का बताया जाता है।

 KINNERO KI PITAI

 

वीडियो में एक युवक अपने कुछ साथियों से एक कमरे के अंदर 2 किन्नरों की बेरहमी से पिटाई करवा रहा है। युवक ने हाथ में रिवॉल्वर भी पकड़ रखी है। युवक रिवॉल्वर दिखाकर किन्नरों को धमका भी रहा है।

हाथ-पांव बांध कमर और तलवों पर बरसाए अनगिनत डंडे

वीडियो में दिखता है कि, किन्नरों के हाथ-पांव बांधने के अलावा आरोपी उनके ऊपर लातें रखकर खड़े भी हो रहे हैं। इस दौरान किन्नर हाथ जोड़कर माफी और रहम की भीख मांगते हैं लेकिन फिर भी कोई नहीं रुकता। एक युवक लगातार डंडे बरसाए जा रहा है। जानकारी के अनुसार, किन्नरों की यह पिटाई एरिया को लेकर की जा रही  हैं।

KINNERO KI PITAI

वहीं, यह मामला अब पुलिस तक भी जा पहुंचा है। सामने आए वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कि  आरोपी युवक ने अपने साथियों से किन्नरों के हाथ-पांव बंधवाये हैं और उनकी कमर और तलवों पर जी तोड़ डंडे चलवा रहा है। किन्नरों की इतनी बेरहमी से पिटाई की जा रही है कि देखने वाले की रूह कांप जाए।

बार-बार मांगते रहे रहम की भीख

मार खा रही किन्नर बार-बार छोड़ने की मिन्नतें कर रही थी। बोल रही थी कि लाला कदे भी ना आवां, लेकिन हमलावर को थोड़ी सी भी दया नहीं आई और किन्नर की बेरहमी से पिटाई करता रहा। अंबाला सिटी की किन्नर लतिका रंधावा ने कहा कि उनके समाज में ऐसे ही किन्नरों के ऊपर जुल्म किए जा रहे हैं। कोई आवाज नहीं उठाते। पुलिस प्रशासन कोई सुनवाई नहीं करता।

KINNERO KI PITAI

रंधावा ने बताया कि यह वीडियो नारनौल साइड की है। एरिया को लेकर किन्नरों को बेरहमी से पीटा जा रहा है। उन्होंने अंबाला पुलिस अधीक्षक के माध्यम से महेंद्रगढ़ के पुलिस अधीक्षक से न्याय की मांग की है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">