logo

यमुनानगर में CIA पुलिस के साथ लूटपाट की कोशिश, बेखौफ हुए बदमाश,अवैध हथियार सहित 2 युवक गिरफ्तार

In Yamunanagar, attempted robbery with CIA police, fearless crooks, 2 youths arrested with illegal weapons

NEWS
मात्र दस दिनों में बदमाशों ने यमुनानगर में दूसरी बार सीआईए स्टाफ की गाडी को लूटने का प्रयास किया है। हालांकि दोनों ही बार पुलिस ने बदमाशों को धर दबोचा 

HARDUM HARYANA NEWS SIRSA 

 मात्र दस दिनों में बदमाशों ने यमुनानगर में दूसरी बार सीआईए स्टाफ की गाडी को लूटने का प्रयास किया है। हालांकि दोनों ही बार पुलिस ने बदमाशों को धर दबोचा । ताजा मामले में भी यमुनानगर  CIA-2 की टीम से लूटपाट की कोशिश करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से एक अवैध हथियार, 2 जिंदा कारतूस, लोहे का पाइप व टॉर्च बरामद की गई है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस को उम्मीद है कि आरोपियों से पूछताछ में कई अहम खुलासे हो सकते हैं।
DSP यमुनानगर क़े मुताबिक सीआईए टीम गश्त पर थी। उन्हें सुचना मिली थी कि 2-3 बदमाश लूट की फ़िराक़ में घात लगाए बैठे हैं तो उसके बाद टीम ने तुरंत अपने वाहनों से बत्ती हटाई और सामान्य वाहन तरह ही स्टाफ की गाडी लेकर निकल पड़े। इसके बाद उन बदमाशों ने गाड़ी रोकने का प्रयास किया और उन्हें पुलिस ने धर दबोचा। 


पकडे गए बदमाशों में एक अमरदीप है जिससे एक देसी पिस्तौल और दो जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं। वहीँ दूसरे लड़के से एक लौहे की पाइप और एक बैटरी बरामद की गयी है। बदमाशों को पता नहीं था कि यह गाड़ी पुलिस की है। उन्होंने लूटपाट के इरादे से  एक सामान्य गाडी को रोका था। 


बता दें कि करीब 10  दिन पहले भी कुछ बदमाशों ने पुलिस की गाडी को रोकने का प्रयास किया था।  उस वक़्त भी  इसी तरह का जाल बिछाकर पुलिस ने अपराधियों को रोका था। क्योंकि उस बार भी पुलिस को लूटपाट की वारदात होने की आशंका थी। 

DSP ने बताया कि पिछली बार भी हमारे हाथ अहम सुराग लगे थे और हमने काफी रिकवरी की हैं और इस केस में देखना होगा कि पूछताछ में और किन-किन लोगों का नाम आता है। पुलिस जाँच के बाद ही पता लगेगा कि इन लोगों के पास अवैध हथियार कैसे और कहाँ से आ रहे है.

फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद तीन दिन के रिमांड पर पर भेज दिया क्योंकि ये बदमाश पहले भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाए गए हैं। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">