logo

नाथूसरी चौपटा के किन गांवों में चलने वाला है पीला पंजा,देखें पूरी रिपोर्ट

In which villages of Nathusari Chaupata is the yellow paw going to run, see full report

DRUG DEALER
नाथूसरी चौपटा थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही नाथूसरी चौपटा के कई गांवों में बुलडोजर चलने वाला है। 
 

HARDUM HARYANA NEWS SIRSA 

सिरसा । 

नाथूसरी चौपटा क्षेत्र की पुलिस द्वारा लगातार नशे के खिलाफ धर-पकड़ जारी है। इसी कड़ी में नाथूसरी चौपटा थाना प्रभारी राजाराम डूडी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि चौपटा क्षेत्र में बढ़ते नशे को रोकने के रोकने के लिए अब और ठोस कदम उठाये जायेंगें। 

राजाराम डूडी ने बताया कि सिरसा के SP और DSP के कुशल नेतृत्व में करवाई करते हुए नशे पर नकेल कसने की पूरी तैयारी कर ली गयी है। 

गांव की युवा पीढ़ी में नशा काफी तेजी से फ़ैल रहा है जिससे युवा पीढ़ी नशे के आदि हो रहे हैं और आये दिन मौतें भी हो रही हैं। डूडी ने बताया कि गांवों में जो नशा तस्करों द्वारा नशा बेच कर अर्जित की हुई सम्पति को और जो नशे के व्यापारी गांवों में अवैध कब्ज़ा व पंचायती जमीन पर कब्ज़ा कर के बैठे हैं,उनकी सम्पत्ति को तोडा जायेगा।

 इससे मुहिम के जरिये नशा तस्करों में ये सन्देश जायेगा कि नशा बेच कर बनाई हुई सम्पत्ति भले ही कितनी कमा लो,लेकिन मिट यहीं जानी है। इस मुहिम के जरिये नशे कि तरफ बढ़ती हुई युवा पीढ़ी को भी रोकने में मदद मिलेगी। 

डूडी ने बताया कि हमने कुछ गाँवो की लिस्ट बनाई है जंहा पर थोड़े ही दिनों में पुरे प्रशासन के साथ करवाई की जाएगी। इसमें राजाराम डूडी ने कुछ गांवों के नाम लिए हैं जिन पर पुलिस करवाई कर अवैध निर्माण तोड़े जाने हैं जिनमे ढूकड़ा,लुदेसर,कैरांवाली,हंजीरा आदि गांवों के घरों पर कारवाई होनी है जो पुलिस के मुताबिक नशे में संलिप्त हैं। इसके अलावा और गांवों की भी लिस्ट तैयार की जा रही है जिनमें नशे के कारोबार से अर्जित की संपत्ति पर कारवाई होनी है। 

बता दें कि बीते दिन हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का नशा तस्करों के बारे में बयान आया था कि नशा तस्कर या तो नशा बेचना छोड़ दो या हरियाणा छोड़ दो ,अन्यथा हर जिले में हमारा बुलडोजर तैयार है। 
इसी के चलते राजाराम डूडी ने बताया कि जल्द ही नाथूसरी चौपटा के इन गांवों में पिला पंजा चलने वाला है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">