BJP नेता सुखबीर मर्डर मिस्ट्री में JJP नेता का भाई गिरफ्तार
JJP leader's brother arrested in BJP leader Sukhbir murder mystery

HARDUM HARYANA NEWS SIRSA
बीजेपी नेता एवं मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमैन सुखबीर उर्फ सुक्की की हत्या मामले में STF ने JJP नेता रोहताश खटाणा के छोटे भाई जोगिंदर खटाणा को गिरफ्तार किया है। बता दें कि जोगिंदर पर BJP नेता सुखबीर की हत्या की साजिश रचने का आरोप है।
आरोपी को अदालत में पेश करने कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि हत्या करने के असल कारणों का पता लगाया जा सके। एसटीएफ ने पहले ही इस मामले में हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था मृतक के परिजनों का कहना है कि जजपा नेता से पूछताछ के बाद कई बड़े नाम सामने आएंगे।
बता दें कि बीती 1 सितंबर को सोहना मार्किट कमेटी के पूर्व वाइस चेयरमैन सुखबीर उर्फ सुक्की को भरे बाजार में दिनदहाड़े पांच युवक नकाब पहने हुए आये जिनके पास हथियार थे ,उन्होने सुखबीर को गोलियों से भून कर छलनी कर दिया था। उस समय सुखबीर कपड़े खरीदने के लिए रेमंड शोरूम पर गया हुआ था।
यह पूरा घटनाक्रम आस पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गया था पुलिस ने सीसीटीवी तस्वीरों व मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर बीजेपी नेता के साले चमन सहित पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की थी। इस मामले में गुरुग्राम पुलिस ने पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनसे पूछताछ में कोई खास खुलासा नहीं हो पाया था।
इसके बाद मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण मृतक के परिजनों ने गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर कार्यालय का घेराव किया था और हत्या में शामिल अन्य आरोपियों को पांच दिन के अंदर गिरफ्तारी की मांग की थी। परिजनों की इस मांग के चलते यह मामला STF को सौंपा गया और STF की टीम ने ही मामले के मुख्य आरोपी को हिरासत में लिया था ।
इससे पहले STF की टीम द्वारा मृतक सुखबीर के सगे साले और मुख्य हत्यारोपी चमन उर्फ पवन की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने सुखबीर की हत्या करने की वजह उसकी बहन के साथ मृतक द्वारा जबरन लव मैरिज करने को बताया था। वहीं एसटीएफ की जांच के दौरान मृतक के सगे साले और हत्या के मुख्य आरोपी चमन द्वारा चौकाने वाला खुलासा किया गया था।
आईजी सतीश बालान ने बताया था कि मृतक के साले जोगिंदर ने चमन को 25 लाख रुपये नकदी व हथियार खरीदने के लिए तीन लाख रुपए दिए थे। इसके अलावा आरोपी ने यह भी खुलासा किया है कि जोगिंदर ने कई बार हत्यारोपी चमन के साथ गुप्त स्थानों पर मीटिंग की थी।
वहीँ मृतक सुखबीर के बेटे अनुराग के अनुसार चुनावी रंजिश के चलते उनके पिता की हत्या कराई गई है।अनुराग का कहना है कि हम पहले ही कह रहे थे कि यह लव मैरिज का मामला नहीं है।
उन्होंने बताया कि विधानसभा चनावो में उनके पिता BJP पार्टी के साथ थे, लेकिन आरोपी का भाई JJP पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ रहा था। तभी से दोनों के बीच आपसी रंजिश चल रही थी। इसी वजह से प्लानिंग के तहत उनके पिता की हत्या कराई गई है। अनुराग ने कहा कि पुलिस द्वारा जेजेपी नेता के बेटे को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद इस मामले में कई बड़े लोगों के नाम सामने आएंगे।