logo

भट्टू कलां में हथियारों के बल पर पेट्रोल पंप कर्मी से लूटे लाखों रुपए

Lakhs of rupees looted from petrol pump worker on the strength of weapons in Bhattu Kalan

CHOR
हरियाणा में आये दिन लूट-पाट,चोरी और डकैती जैसी घटनाएं लगातार जारी हैं। 
 

HARDUM HARYANA NEWS SIRSA

भट्टू कलां/फतेहाबाद । 

हरियाणा में आये दिन लूट-पाट,चोरी और डकैती जैसी घटनाएं लगातार जारी हैं। 


चोरों ने अब बेख़ौफ़ होकर वारदातों को अंजाम देना ही दिनचर्या बना लिया है। ऐसा ही एक मामला हरियाणा के फतेहाबाद जिले से निकल कर आ रहा है जहां फतेहाबाद जिले के भट्टू कलां के आदमपुर रोड पर स्थित एक पेट्रोल पम्प को अपना निशाना बनाया। 

भट्टू कलां के आदमपुर रोड स्थित पर स्थित अरुणा पेट्रोल पंप पर रविवार रात को दो युवक हथियारों के बल पर पंप कर्मचारी से लाखों रुपए लूटकर फरार हो गए। 
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">