विधायक किरण चौधरी का फेसबुक व इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ हैक, विधायक ने ट्वीट कर दी जानकारी
MLA Kiran Chaudhary's Facebook and Instagram account hacked, MLA tweeted information

HARDUM HARYANA NEWS
हरियाणा कांग्रेस की महिला नेता और तोशाम से कांग्रेस विधायक किरण चौधरी का फेसबुक व इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है। मंगलवार सुबह किरण चौधरी के सोशल एकाउंट्स को हैक करने का मामला सामने आया है।
एकाउंट्स हैक करने के बाद आरोपी हैकर ने विधायक के फेसबुक पेज पर एक पोस्ट भी डाली है, जिसके कॉमेंट बॉक्स में किरण चौधरी की सोशल मीडिया टीम के कर्मचारी को भी टैग किया है। इस संबंध में विधायक किरण चौधरी ने मामले की शिकायत दिल्ली साइबर सेल और फेसबुक को दी है। साथ ही विधायक ने ट्विटर पर भी ट्वीट कर मामले की जानकारी दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह विधायक की ओर से सोशल मीडिया पर श्री गुरु नानक देव की जयंती पर पोस्ट डाली गई थी। इसके बाद जब टीम ने दोबारा से पेज ओपन किया तो पेज हैक मिला। इसके बाद जब टीम ने अपने पेज और अकाउंट संभाले तो वे भी हैक मिले। विधायक किरण चौधरी के सोशल मीडिया प्रमुख वासु शर्मा ने बताया कि विधायक के फेसबुक पेज पर एक पोस्ट डाली गई है। साथ ही उनकी टीम के एक कर्मचारी की आईडी को भी टैग किया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल पेज ओपन नहीं हो रहा है। गनीमत है कि इंस्टाग्राम पर भी अब तक कोई पोस्ट नहीं डाली है। वासु शर्मा ने बताया कि किरण चौधरी के सोशल मीडिया अकाउंट के सभी एडमिन को हटा दिया गया है। उनकी टीम लगातार सोशल मीडिया अकाउंड को रिकवर करने में जुटी है। वहीं, मामले की शिकायत साइबर सेल और फेसबुक में दी है।
मेरे फेसबुक व इंस्टाग्राम अकाउंट पूरी तरह हैक हो चुके है। मैंने साइबर सेल और फेसबुक में कार्यवाही हेतु शिकायत दर्ज करवा दी है । इस बीच यदि मेरे अकाउंट से कोई मैसेज या पोस्ट आता है तो उसे मेरी ओर से ना माना जाए। अकाउंट सुरक्षित होने की सूचना मैं पोस्ट के माध्यम से आपको दूंगी ।
— Kiran Choudhry (@officekiran) November 8, 2022
मेरे फेसबुक व इंस्टाग्राम अकाउंट पूरी तरह हैक हो चुके है। मैंने साइबर सेल और फेसबुक में कार्यवाही हेतु शिकायत दर्ज करवा दी है। इस बीच अगर मेरे अकाउंट से कोई मैसेज या पोस्ट आता है तो उसे मेरी ओर से ना माना जाए। अकाउंट सुरक्षित होने की सूचना में पोस्ट के माध्यम से आपको दूंगी। - किरण चौधरी।