logo

MURDER -जमीनी विवाद के चलते बेटा बना बाप का हत्यारा,गोली मारकर हत्या करके हुआ फरार

MURDER - Son became father's killer due to land dispute, escaped after shooting and killing

MARDUR
MARDUR 

HARDUM AHRYANA NEWS SIRSA

लकड़वाली गांव में शनिवार को सुबह पिता-पुत्र के आपसी कहासुनी के दौरान पुत्र ने अपने ही पिता की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।

जिला के गांव लकड़ावाली में बेटे ने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद पुत्र मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर रोड़ी थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक बाबू सिंह के शव को अपने कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम हेतु सिविल हॉस्पिटल में पहुंचाया।

हत्या की वारदात के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीण हैरान है कि जिस बेटे की जिम्मेदारी पिता की देखभाल करने की थी उसी ने बंदूक से पिता को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस का कहना है कि मृतक के बड़े पुत्र का बयान दर्ज करके हत्यारोपी संदूरा सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।

मामले के अनुसार गांव लकड़ावाली निवासी 64 वर्षीय बाबू सिंह के पास 13 किले जमीन थी। इसमें से उसने 4 किले बड़े बेटे कपूर सिंह और 4 किले छोटे बेटे संदूरा सिंह को दे दी। बाबू सिंह ने 5 किले जमीन अपने पास रखी और ढाई ढाई कि ठेके पर अपने पुत्रों को दे दी। ठेके की राशि से बाबू सिंह अपना खर्चा निकालता था। वह अपने छोटे बेटे संदूरा सिंह के पास ही रहता था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">