STF बहादुरगढ़ के हत्थे चढ़ा मोस्ट वांटेड नीरज उर्फ चौटाला, नाका तोड़कर STF टीम को गाड़ी से कुचलने का किया प्रयास
Most wanted Neeraj aka Chautala caught by STF Bahadurgarh, tried to crush the STF team by breaking the block

HARDUM HARYANA NEWS
सोनीपत, 11 नवम्बर
एसटीएफ हरियाणा की बहादुरगढ़ यूनिट ने पिछले 8 वर्ष से पुलिस के लिए सिरदर्द बने कुख्यात नीरज उर्फ चौटाला को धर-दबोचने में कामयाबी हासिल की है बल्कि उसके 3 अन्य साथी बदमाशों को भी सलाखों के पीछे पहुंचाने में सफलता पाई है। आरोपियों के पास से 2 पिस्टल एवं 1 देसी कट्टे के अलावा 9 कारतूस भी बरामद किए गए हैं। उनकी उस स्विफ्ट कार को भी पुलिस कब्जे में कर लिया गया है जिसमें सवार होकर उपरोक्त सभी बदमाश हाईवे से गुजर रहे थे और उन्होंने गिरफ्तारी से बचने एवं भागने के लिए एसटीएफ टीम को कुचलने के प्रयास किये थे।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि स्पेशल टास्क फोर्स के एसपी श्री सुमित कुमार IPS एवं उप-पुलिस अधीक्षक श्री सुरेंद्र कीन्हा HPS के कुशल मार्गदर्शन में कार्य कर रही एसटीएफ बहादुरगढ़ के प्रभारी इंस्पेक्टर विवेक मलिक की टीम एक सीक्रेट इन्फॉर्मेशन पर सोनीपत के बड़ी क्षेत्र में मौजूद थी। टीम के पास मोस्ट वांटेड नीरज उर्फ चौटाला पुत्र जयकंवार निवासी कामी, जिला सोनीपत के बारे में पुख्ता सूचना थी।
इसी आधार पर टीम ने पानीपत की ओर जाने वाले रास्ते पर नाकाबंदी की थी लेकिन मारुति स्विफ्ट कार नम्बर - HR 10 AL-0545 के चालक ने नाके को तोड़ते हुए पुलिस कर्मियों को गाड़ी से रौंदने का प्रयास किया और गाड़ी को तेज गति से ले भागा। टीम ने पीछे छलांग लगाकर किसी तरह खुद को बचाया और अपनी सरकारी गाड़ी से स्विफ्ट गाड़ी का तेजी से पीछा कर गन्नौर पुल के नीचे उनको घेर लिया। तभी अचानक से चार नौजवान लड़के स्विफ्ट से उतरे और भागने लगे लेकिन हाथापाई और जद्दोजहद के बाद एसटीएफ़ ने चारों को काबू कर लिया।
इंस्पेक्टर विवेक मलिक के अनुसार गिरफ्तार किए गए नीरज उर्फ चौटाला का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और उस पर हरियाणा पुलिस की तरफ से कुल 55 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित है।
नीरज चौटाला ने 18 जनवरी 2019 को पानीपत में 21 साल के नौजवान नितिन पुत्र हरमिन्दर को घर के बाहर बुलाकर गोलियां मारकर जघन्य हत्या कर दी थी। अपने कुछ दोस्तों की नितिन के साथ लड़ाई-झगड़े के चलते उसने यह वारदात अंजाम दी थी और फरार हो गया था। पानीपत पुलिस ने काफी तलाश की लेकिन वह हाथ नहीं लग सका था। तभी उस पर 50 हजार का ईनाम घोषित किया गया था।
इसी तरह से 1 सितम्बर 2018 को आरोपी नीरज चौटाला ने दादरी क्षेत्र के गांव सरुपगढ़ स्थित एक शराब के ठेके पर भी अंधाधुंध फायरिंग करके ढिलु उर्फ बजरंग नाम के व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया था जबकि कई अन्य भी उस घटना में गोलियां लगने से जख्मी हुए थे।
जघन्य हत्याओं की उपरोक्त घटनाओं के अलावा नीरज चौटाला पर दिसम्बर 2019 में समालखा के एक प्रॉपर्टी डीलर से फिरौती मांगने समेत, अलग-अलग जिलों में हत्या के प्रयास, लूटपाट, मारपीट एवं आर्म्स एक्ट जैसे करीब आधा दर्जन केस दर्ज दर्ज हैं। रोहतक पुलिस द्वारा भी आरोपी पर 5 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया हुआ है।
ये आरोपी किये गए हैं गिरफ्तार -
1. नीरज उर्फ चौटाला पुत्र जयकंवार निवासी गांव कामी जिला सोनीपत।
2. योगेश उर्फ कृष्ण पुत्र कप्तान निवासी राठधना सोनीपत (स्विफ्ट गाड़ी चालक)
3. रवि पुत्र नवाब सिंह निवासी गांव राठधना सोनीपत।
4. राहुल पुत्र सत्यपाल निवासी गांव नाहरी सोनीपत।
बरामदगी-
नीरज उर्फ चौटाला, योगेश एवं रवि के पास से 2 पिस्टल, 1 देसी कट्टा तथा 9 कारतूस बरामद हुए हैं जबकि उनके साथ राहुल के पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है।
नीरज उर्फ चौटाला के अलावा शेष आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड जांचा जा रहा है।
नीरज उर्फ चौटाला के विरुद्ध दर्ज आपराधिक केस -
1. FIR No 53 dt 18.01.19 u/s 302/34 IPC & A.Act PS Model Town PPT
2. FIR No 580 DT 02.09.18 U/S 302/307/34 IPC & 25-54-59 A.ACT PS SADAR DADRI
3. FIR No 223 Dt.18.07.14 u/s 392,34 IPC &A Act PS Murthal SPT
4. FIR No.204 DT. 21.02.17 u/s A Act Ps City Sonipat
5. Fir No 628 Dt.11.11.17 U/S A Act Ps Sampla RTK.
6. Fir No 835 DT. 24.12.2019 u/s 387 IPC PS SAMALKHA PPT.
7. FIR 624 Dt 7.10.15 U/S 307, 392, 452, 506 IPC and Arms Act PS Samalkha PPT.