logo

सुक्खा काहलों गैंग का मोस्टवांटेड अपराधी चढ़ा STF हिसार के हत्थे, देखिये अब तक किन-किन संगीन अपराधों को दे चूका है अंजाम

Most wanted criminal of Sukkha Kahlon gang arrested by STF Hisar, see what serious crimes he has committed so far

Most wanted criminal of Sukkha Kahlon gang arrested by STF Hisar
आरोपी संदीप उर्फ सोनु सन्धा ने पुछताछ पर बतलाय़ा कि इन वारदातो मे शामिल उसके अन्य साथी पहले ही पकडे जा चुके है तथा उसने हन्नी इलैक्ट्रोनिक्स रतिया से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी

HARDUM HARYANA NEWS

दिनांक : 14.01.2023.

श्रीमान जी, आज दिनांक 14.01.2023 को श्री सुमित कुमार, IPS, पुलिस अधीक्षक, STF हिसार के आदेशानुसार व श्री सुरेन्द्र सिंह HPS, उप पुलिस अधीक्षक, STF, हिसार के निर्देशानुसार निरीक्षक बिजेंद्र सिंह, प्रभारी STF युनिट हिसार के नेतृत्व में STF हिसार टीम द्वारा मोस्टवांटेडो को धरपकड़ के लिए चलाए गए अभियान के दौरान 1 आरोपी संदीप सिहं सोनु सन्धा पुत्र भुपेंद्र सिह वासी गावं शेखुपुरा सोत्तर थाना रतिया जिला फतेहाबाद बा उम्र 32 साल को 1 अवैध पिस्तौल, 2 मैग्जीन व 10 जिंदा कारतुस (हथियारों) के सहित मुंशीवाली नहरशहर रतिया जिला फतेहाबाद से काबु किया है।

 जिसके खिलाफ पहले से हरियाणा, राजस्थान, पंजाब में एक दर्जन से अधिक लुटपाट, फिरोती, हत्या प्रयास के अभियोग अंकित है। जिसने वर्ष 2022 मे फतेहाबाद जिला में एक के बाद एक जानलेवा हमला व फिरौती मांगने के चार अपराधों को अंजाम दिया। जिस सम्बंध मे अपराधी सोनु संन्धा पर हरियाणा पुलिस की तरफ से 10,000/- रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। आरोपी संदीप उर्फ सोनु सन्धा ने पुछताछ पर बतलाय़ा कि इन वारदातो मे शामिल उसके अन्य साथी पहले ही पकडे जा चुके है तथा उसने हन्नी इलैक्ट्रोनिक्स रतिया से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी तथा उस पर फायरिंग करवाई थी। जो अभी तक उससे फिरौती की रकम प्राप्त नही हुई है आज फिर हन्नी इलैक्ट्रोनिक्स रतिया के मालिक से फिरौती की रकम लेने के लिये आया था अगर रकम नही देता उसे गोली मार देता, जिसको वारदात करने से पहले ही एस टी एफ युनिट हिसार द्वारा काबु कर लिया गया

जिस संबध में अभियोग संख्या 14 दिनांक 14.01.2023 धारा 25(1)(a)/54/59 शस्त्र अधि0 थाना शहर रतिया, जिला फतेहाबाद में अभियोग दर्ज करवाया गया है। अभियोग में प्रथम अनुसंधान HC विकास कुमार, एस.टी.एफ. युनिट हिसार द्वारा किया जाकर आगामी अनुसंधान हेतु अभियोग फाईल, आरोपी तथा माल मुकदमा हवाले 2nd अनुसंधानकर्ता ASI प्रवीण कुमार 134/FTB थाना शहर रतिया, जिला फतेहाबाद किए गए हैं। STF के उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार भविष्य में भी मोस्टवांटेड ईनामी अपराधी व अवैध हथियारो व नशा तस्करी की रोकथाम हेतू STF द्वारा धरपकड़ जारी रखी जायेगी।

जिन मुकदमो में संदीप उपरोक्त वांछित था-

1. मुकदमा न. 91/22 धाराधीन 307, 427, 506, 34 IPC & A. Act थाना सदर रतिया जिला फतेहाबाद

2. मुकदमा न. 186/22 धाराधीन 307, 323, 324, 506 IPC थाना शहर रतिया जिला फतेहाबाद

3. मुकदमा न. 230/22 धाराधीन 307, 324, 34 IPC & A. Act थाना शहर रतिया जिला फतेहाबाद

4. मुकदमा न. 334/22 धाराधीन 307, 384, 387, 506 IPC & A. Act थाना शहर रतिया जिला फतेहाबाद          

    

आरोपी के खिलाफ अन्य आपराधिक मामले निम्न है-

1. सन 2012 में गैंगस्टर सुक्खा काहलो के साथ मिलकर अबोहर, पंजाब में इनोवा कार लुटी थी

2. सन 2012 मे बीकानेर में सुक्खा काहलो के साथ मिलकर एक व्यक्ति को गोली मारी थी।

3. सन 2012 मे अजीतवाल, पंजाब से सुक्खा काहलो के साथ मिलकर एक गाडी को लुटी थी।

4. सन 2012 मे फतेहाबाद में सुक्खा काहलो के साथ मिलकर 4.5 किलोग्राम सोना की लुट की थी।

5. सन 2014 मे अंबाला से वरना कार लुटी थी।

6. सन 2014 मे रोहट, पाली राजस्थान से 8 किलोग्राम चांदी की लुट की थी।

7. सन 2014 मे पीलीबंगा, राजस्थान से 150 ग्राम सोना व 10 किलोग्राम चांदी की लुट की थी।

8. सन 2014 मे नवाशहर, राजस्थान से ATM लुट की कोशिश की थी।

9. सन 2014 मे लुनकसर बीकानेर पैट्रोल पंप से 90 हजार की लुट की थी।

10. सन 2014 मे महाजन, बीकानेर राजस्थान मे पुलिस के साथ मुठभेड हुई थी।

11. सन 2019 में बीकानेर जेल से बुक चलाने वाले से 5 लाख रुपये की फिरौती मागी थी।

नोट- आरोपी के खिलाफ अन्य अपराधिक मामले दर्ज है जिनका ब्यौरा प्राप्त नही हो पाया है।

आरोपियान को काबु करने में निम्नलिखित पुलिस कर्मचारियों ने सक्रिय भूमिका निभाई है :-

1. ASI कृष्ण कुमार 791/SRS

2. HC अमित कुमार न0 567/BWN

3. HC विकास कुमार न0 3541/गुरुग्राम CYBER

4. ORP/HC रघुबीर सिहं 1645/ रोहतक

5. सिपाही रविंद्र सिहं न0 855/दादरी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">