logo

पानीपत पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,शिकायतकर्ता ही निकला लाखों की लूट का मास्टरमाइंड

Panipat police got great success, the complainant turned out to be the mastermind of the loot of lakhs

CHOR
लूट की इस वारदात की कहानी खुद शिकायतकर्ता ने अपने जीजा के साथ मिल कर रची थी। फ़िलहाल दोनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और लूट की पूरी रकम भी बरामद कर ली गयी है। पुलिस की CIA -3 टीम ने इस लूट की गुथी को सुलझाया है।
 

HARDUM HARYANA NEWS SIRSA

पानीपत। 

पानीपत में GT रोड पर पुलिस लाइन के पास कलेक्शन सुपरवाइजर से हुई 17.39 लाख रुपयों की लूट को महज 20 घण्टों में सुलझा कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। लूट की इस वारदात की कहानी खुद शिकायतकर्ता ने अपने जीजा के साथ मिल कर रची थी। फ़िलहाल दोनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और लूट की पूरी रकम भी बरामद कर ली गयी है।

SP शशांक कुमार सावन ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपी सुखजीत ने बताया कि वह वर्धमान फैक्ट्री में काम करता था। वह पिछले करीब 14 सालों से फैक्ट्री में कलेक्शन सुपरवाइजर के तौर पर कार्यरत है।वह काफी सालों से फैक्ट्री मालिक को अपनी तनख्वाह बढ़ाने के बारे में कह रहा था, मगर उसकी तनख्वाह नहीं बढ़ाई गई। 


सुखजीत ने बताया कि वह जानता था कि सप्ताह में एक चक्कर कपूर इंडस्ट्री से रुपए लाने का जरूर ही लगता है। उसे पता था कि इस इंडस्ट्री से लाखों रुपए लेकर आने होते हैं। इसी के चलते काफी दिनों पहले उसने अपने जीजा सुखबीर के साथ मिलकर प्लानिंग बनाई थी। 


प्लानिंग के तहत बुधवार को वह कपूर इंडस्ट्री से 17 लाख 39 हजार 200 रुपए लेकर चला और बीच रास्ते में अपने जीजा को बैग पकड़ा कर लूट की झूठी सूचना पुलिस को दी।

इतनी बड़ी वारदात होने के बाद से पुलिस अलर्ट पर थी। SP शशांक कुमार सावन ने मामले की गुथी सुलझाने के लिए तीनों CIA समेत थाना पुलिस को लगाया। साथ ही मामले का जल्द खुलासा करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस ने शिकायतकर्ता सुखजीत से घटना के बारे में पूछताछ शुरू की।


पुलिस पूछताछ में सुखजीत लगातार घटनास्थल, वारदात का तरीका, वारदात में आरोपियों की संख्या, वारदात में प्रयुक्त बाइक अलग-अलग बता रहा था। इसके अलावा सुखजीत बदमाशों द्वारा उस पर तानी गई पिस्तौल की जगह भी बार-बार बदल रहा था। ऐसे में उस पर शक गहराता गया और सख्ती से पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया।पुलिस की CIA -3 टीम ने इस लूट की गुथी को सुलझाया है।

इस कहानी रुपी घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद के बयानों में ही उलझ कर रह गया और फिलहाल सलाखों के पीछे है। 
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">