पति-पत्नी का झगड़ा सुलझाने गए थे थानेदार, पति ने ईंट मार कर फोड़ा थानेदार का सिर
Police had gone to resolve the dispute between husband and wife, the husband broke the head of the police officer by hitting a brick

HARDUM HARYANA NEWS
पति-पत्नी के अक्सर झगडे होते रहते हैं लेकिन कई बार ये झगडे इस कदर रूप ले लेते हैं कि पीड़ित पक्ष को पुलिस का सहारा लेना पड़ता है। लेकिन क्या होगा जब बचाव करने पहुंची पुलिस पर ही हमला हो जाए ! ऐसा ही एक मामला रोहतक से सामने आया है। रोहतक में चौबीसी के गांव अजायब में बुधवार शाम महिला को छुड़वाने गए थानेदार का महिला के पति ने ईंट मारकर सिर फोड़ दिया। मामले में पुलिस की टीम ने आरोपी अमित को मौके पर ही सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने व हमला करने का मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया।
पुलिस जानकारी के मुताबिक एएसआई सूरजभान ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि वह ईआरवी पर तैनात है। बुधवार शाम 6 बजकर 34 मिनट पर पंचकूला स्थित मुख्यालय से कॉल आई कि अजायब गांव से एक महिला की कॉल आई है। जब दिए गए नंबर पर फ़ोन कर जानकारी हासिल की गयी तो अनीता नामक महिला ने बताया कि आप जल्दी आ जाओ। उसका पति अमित झगड़ा कर रहा है।
सुचना मिलने वह तत्काल अजायब गांव में पहुंचे। वहां महिला ने बताया कि उसका पति अमित उससे मारपीट कर रहा है। वह चालक मनदीप व एसपीओ सत्ते के साथ मिलकर पति अमित को समझाने लगे। इसी बीच अमित ने अचानक उसे जान से मारने की नीयत से सिर में ईंट मारी जोकि उसके माथे में लगी। पुलिस ने तुरंत आरोपी को काबू कर लिया और महम पुलिस के हवाले कर दिया।