logo

बलात्कार का आरोपी बाहुवली विजय मिश्रा का बेटा न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया गया,काफी समय से चल रहा था फरार.

With the accuracy of the success of Baahubali of Rape,

DD
VIJAY MISHRA SON AREST 

हरदम हरियाणा न्यूज यूपी

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले की कोर्ट में पूर्व विधायक बाहुबली विजय मिश्रा के बेटे और एक लाख के ईनामी विष्णु मिश्रा एसटीएफ ने पेश किया.

बुधवार को रात एसटीएफ उन्हें पुणे से लेकर पहुंची थी. विष्णु मिश्रा को पुणे से अरेस्ट करने के बाद एसटीएफ ने भदोही के कोर्ट में पेश किया है. इसके बाद विष्णु मिश्रा को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया. मामले में अगली सुनवाई 12 अगस्त को होगी.

बता दें कि पूर्व विधायक विजय मिश्रा के बेटे विष्णु मिश्रा को सामूहिक दुष्कर्म और रिश्तेदार की प्रॉपर्टी हड़पने के मामले में कोर्ट में पेश किया गया था. 2020 में इन दोनों मामलों में मुकदमे दर्ज हुए थे जिन मामलों में विष्णु मिश्रा फरार चल रहा था. विष्णु मिश्रा पर एक लाख रुपया का इनाम घोषित किया गया था.

गायिका से रेप और रिश्तेदार की प्रॉपर्टी हड़पने के आरोप में है मुकदमा दर्ज
गोपीगंज कोतवाली में विष्णु मिश्रा पर प्रॉपर्टी हड़पने के मामले में रिश्तेदार ने मुकदमा दर्ज करवाया  था.
वहीं वाराणसी की रहने वाली एक गायिका ने भी सामूहिक दुष्कर्म के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था. इन दोनों मामलों में पूर्व विधायक का बेटा काफी समय से फरार चल रहा था, जिसको एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है.

पहेले ही हो चिक है भगोड़ा साबित 
रिश्तेदार का मकान और अन्य संपत्ति पर कब्जा करने के मामले में चित्रकूट की जेल में बंद विधायक विजय मिश्रा की मुश्किलें और बढ़ गई . मामले में फरार चल रही विजय मिश्रा की एमएलसी पत्नी और कारोबारी बेटे को पुलिस ने भगोड़ा घोषित किया है. इसके अलावा कोर्ट ने संपत्ति कुर्की का नोटिस भी जारी कर दिया है.नोटिस में कहा गया कि अगर 15 सितंबर तक दोनों हाजिर नहीं हूए तो संपत्ति को जब्त कर लिया जाएगा.

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">