12 साल से फरार चल रहे वांटेड आरोपी को STF ने लिया हिरासत में, मंदिर का पुजारी बनकर बचाता रहा खुद को
STF took into custody the wanted accused who was absconding for 12 years, protecting himself by becoming a priest of the temple

HARDUM HARYANA NEWS
गुड़गांव
नारकोटिक्स मामले में 12 साल से फरार चल रहे पांच हजार रुपये के ईनामी आरोपी को एसटीएफ ने हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी हिमाचल प्रदेश के मंडी इलाके के एक मंदिर में पुजारी बनकर रह रहा था। एसटीएफ आरोपी को गुडग़ांव ले आई है और पूछताछ कर रही है।
जानकारी के लिए बता दें कि नारकोटिक्स एक्ट के तहत फरुखनगर थाना के गांव पातली निवासी ब्रह्मप्रकाश पर वर्ष 2010 में केस दर्ज किया गया था। इस केस में वह लगातार फरार चल रहा था। पिछले 12 वर्ष से पुलिस की आंखों में धूल झोंकता हुआ बचता रहा। जिसके बाद आरोपी पर पांच हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया गया। लेकिन वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका।
पुलिस की नजरों से खुद को बचाने के लिए आरोपी पिछले दस सालों से हिमाचल प्रदेश के मंडी इलाके में रहने लगा। वंहा भी एक मंदिर का पुजारी बनकर रहने लगा। जब स्पेशल टास्क फोर्स की टीम को इसकी भनक लगी तो टीम हिमाचल के मंडी इलाके पहुंची और जाल बिछाते हुए ब्रह्मप्रकाश को काबू कर लिया।