logo

प्रचार के बाद घर लौट रहे सरपंच प्रत्याशी की गोली मारकर हत्या, बेटे के हालत गंभीर

Sarpanch candidate returning home after campaigning shot dead, son's condition critical

FIRING
हरियाणा में पंचायत चुनावों का कारवां अभी जारी है जिसके चलते सभी प्रत्याशी अपना प्रचार करने के लिए गाँवों और शहरों में लगातार जा रहे हैं। इसी बीच एक दर्दनाक खबर सामने आई है। दरअसल गांव छिछड़ाना निवासी दलबीर (53) गांव से सरपंच पद का चुनाव लड़ रहे थे। वह बृहस्पतिवार रात अपने बेटे राहुल के साथ स्कूटी पर सवार होकर गांव में अपने पक्ष में प्रचार करने गए थे। जब वह देर रात प्रचार करने के बाद अपने घर लौट रहे थे तो कुछ लोग घर के पास पहले से घात लगाए बैठे थे और उन हमलावरों ने पिता-पुत्र पर गोलियां बरसा दी।
 

HARDUM HARYANA NEWS

सोनीपत ।

हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना कस्बे के गांव छिछड़ाना में देर रात सरपंच पद के उम्मीदवार दलबीर व उनके बेटे पर हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोलियां लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना का पता लगने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने दोनों को गंभीर हालत में महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर के अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर चिकित्सक ने दलबीर को मृत घोषित कर दिया। उनके बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है। मामले का पता लगते ही एसपी हिमांशु गर्ग व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

MURDER OF SARPANCH CANDIDATE SONIPAT


हरियाणा में पंचायत चुनावों का कारवां अभी जारी है जिसके चलते सभी प्रत्याशी अपना प्रचार करने के लिए गाँवों और शहरों में लगातार जा रहे हैं। इसी बीच एक दर्दनाक खबर सामने आई है। दरअसल गांव छिछड़ाना निवासी दलबीर (53) गांव से सरपंच पद का चुनाव लड़ रहे थे। वह बृहस्पतिवार रात अपने बेटे राहुल के साथ स्कूटी पर सवार होकर गांव में अपने पक्ष में प्रचार करने गए थे। जब वह देर रात प्रचार करने के बाद अपने घर लौट रहे थे तो कुछ लोग घर के पास पहले से घात लगाए बैठे थे और उन हमलावरों ने पिता-पुत्र पर गोलियां बरसा दी।


इस दौरान करीब आठ फायर किए गए। गोलियां लगने से दोनों पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। गोली लगने के बाद राहुल घायल अवस्था में चिल्लाते हुए अपने घर की तरफ भागा और परिजनों को मामले से अवगत कराया। जिस पर सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को खानपुर मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में ले गए।

वहां पर जांच के बाद चिकित्सकों ने पिता दलबीर को मृत घोषित कर दिया। वहीं उनके बेटे को गंभीर हालत में उपचार दिया जा रहा है। घटना के बाद हड़कंप मच गया। SP हिमांशु गर्ग व DSP मुकेश कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस टीम मामले की जांच में जुट गई है। परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गांव छिछड़ाना में इस बार चार प्रत्याशी दलबीर, प्रवीन, रविंद्र व राजेश मैदान में थे। इनमें से तीन जहां सामान्य वर्ग है वहीं दलबीर पिछड़े वर्ग से थे। उनकी हत्या से गांव में मातम पसर गया है। 

दलबीर को चार से पांच गोलियां लगी 
पुलिस ने मौके से आठ खोल व चार कारतूस बरामद किए हैं। बताया गया गया है कि दलबीर को चार से पांच गोली मारी गई हैं। वहीं उनके बेटे राहुल को भी एक या दो गोली लगी है। पुलिस टीम मामले को लेकर सुबूत जुटा रही है। 


गांव छिछड़ाना में सरपंच पद के प्रत्याशी की हत्या से हड़कंप मच गया। गांव में घटना की सूचना आग की तरह फैल गई। गांव में घटना को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा है या सरपंची को लेकर इस पर कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">