logo

सरपंच के भाई ने कर दी प्रेमिका के पति की बेरहमी से हत्या, दृश्यम स्टाइल में लगाया लाश को ठिकाने

Sarpanch's brother brutally murdered his girlfriend's husband, disposed of the dead body in Drishyam style

PATTIKALYANA NEWS

हरियाणा में अपराध लगातार बढे जा रहा है। हरियाणा के पानीपत से भी एक ऐसा अपराधिक मामला सामने आया है जिसे सुनकर किसी के बी होश उड़ जाएँ। पानीपत जिले में समालखा कस्बे के गांव पट्‌टीकल्याणा में सरपंच के छोटे भाई ने प्रेमिका के पति की हत्या कर शव को अपने घर में गड्‌ढा खोदकर दफना दिया। पूरी तरह फ़िल्मी स्टाइल में इस वारदात को अंजाम देने के बाद शव को गड्ढे में दफना कर आरोपी ने गड्‌ढे पर पक्का फर्श भी बनवा दिया ताकि किसी को पता ना चले पता ना चल पाए।

HARDUM HARYANA NEWS

पानीपत

हरियाणा में अपराध लगातार बढे जा रहा है। हरियाणा के पानीपत से भी एक ऐसा अपराधिक मामला सामने आया है जिसे सुनकर किसी के बी होश उड़ जाएँ। पानीपत जिले में समालखा कस्बे के गांव पट्‌टीकल्याणा में सरपंच के छोटे भाई ने प्रेमिका के पति की हत्या कर शव को अपने घर में गड्‌ढा खोदकर दफना दिया। पूरी तरह फ़िल्मी स्टाइल में इस वारदात को अंजाम देने के बाद शव को गड्ढे में दफना कर आरोपी ने गड्‌ढे पर पक्का फर्श भी बनवा दिया ताकि किसी को पता ना चले पता ना चल पाए।

जानकारी के लिए बता दें कि इस पुरे मामले का खुलासा रविवार को उस समय हुआ, जब आरोपी ने अपने बड़े भाई सरपंच को इस बारे में बताया। पूरी बात सुनने के बाद सरपंच ने खुद इस बारे में पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। जमीन के अंदर से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

मामले की सुचना देते हुए मृतक के बड़े भाई ने पुलिस को दी शिकायत देते हुए बताया कि उसका छोटा भाई ईको कार चलाता है। 11 दिसंबर को वह घर से मां को कहकर गया था कि वह नई ईको कार लेने के लिए जा रहा है। जिसके बाद से वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था।

पुलिस में गुमशुदगी का मामला भी दर्ज करवाया गया था। जिस दौरान परिजनों ने गांव के ही सरपंच मुकेश पहलवान के छोटे भाई प्रवीन उर्फ पिन्ना पर भी शक जाहिर किया था। क्योंकि प्रवीन और रवि की पत्नी के अवैध संबंधों का सभी को पता था।

आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया है कि उसने 11 दिसंबर को रवि को शराब पिलाने और रुपए देने के बहाने बुलाया था। इस दौरान आरोपी ने शराब में नशे की करीब पांच गोलियां मिलाकर मृतक को पिला दी। जैसे ही नशा हुआ, तो उस पर हथियारों से हमला करके उसकी हत्या कर दी। शव को ठिकाने लगाने के लिए कमरे के अंदर गड्‌ढा खोदकर दफना दिया। किसी को पता ना चले इसके लिए उसने पक्का फर्श करा दिया।

आरोपी ने यह भी खुलासा किया है कि उसके व मृतक रवि की पत्नी के बीच करीब पांच साल से संबंध थे। मृतक को दोनों के संबंधों के बारे में एक महीने पहले ही भनक लगी थी। इसके बाद मृतक प्रवीन को ब्लैकमेल करने लगा। वह रुपए भी ले चुका था।

इतना ही नहीं, इन संबंधों के बारे में सभी को बताने की धमकी भी देता था और आरोपी प्रवीन को पता था कि रवि नशे का आदी है। उसे नशे की पूर्ति के लिए रुपए की जरूरत होती है। इसी बहाने बुलाकर उसने उसकी हत्या की वारदात को अंजाम दिया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">