सातवीं पास कबाड़ी वाले ने लगाई 2 करोड़ की चपत, 70 से अधिक लोगों के साथ कर चूका है साइबर ठगी
Seventh pass scrap dealer cheated 2 crores, has done cyber fraud with more than 70 people

HARDUM HARYANA NEWS
सोनीपत
देश में साइबर ठगी का धंधा जोरों पर है। ठग हर रोज नए पेंतरे लगा कर भोली भाली जनता को ठगने से गुरेज नहीं करते। ऐसा ही मामला हरियाणा के सोनीपत से सामने आया है। जिले के साइबर थाना पुलिस ने दो करोड़ की ठगी के आरोप में एक कबाड़ी वाले को गिरफ्तार किया है।
ताज्जुब की बात यह है कि करोड़ों की साइबर ठगी को अंजाम दे चुका कबाड़ी वाला मात्र सातवीं पास है। वह अबतक 70 से अधिक लोगों को ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार बना चुका है। पुलिस ने बताया कि आरोपित की पहचान राजस्थान के दौसा जिले के कोट गांव के रहने वाले अशफाक के रूप में हुई है।
सोनीपत साइबर थाना पुलिस के अनुसार सातवीं पास इस कबाड़ी वाले ने अबतक 71 लोगों के साथ साइबर ठगी कर उनके पैसे ऐंठने का काम किया है। ओएलएक्स पर फौजी बनकर आरोपित ने लगभग 44 लोगों को लाखों का चूना लगाया। फौजी बनकर आरोपित कबाड़ी वाला सस्ते दामों में बाइक बेचने के नाम पर ठगी को अंजाम देता था।
इतना ही नहीं, लड़की बनकर वह लोगों से फोन पर अश्लील बातें करता और फिर उन्हें झांसे में लेकर साइबर ठगी को अंजाम देता था। अबतक इस तरीके से उसने 27 लोगों को अपना शिकार बनाया है। कई बार फोन पर नग्न लड़की के साथ वीडियो बनाकर भी वह लोगों को ब्लैकमेल करता था। फिर वीडियो वायरल करने का झांसा देकर ठगी को अंजाम देता था। फिलहाल पुलिस आरोपित को रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है।