logo

सिरसा CIA की शराब तस्करों पर बड़ी कारवाई,करीब 25 लाख की अंग्रेजी शराब से भरे कंटेनर सहित 4 को लिया हिरासत में,गुजरात,बिहार, हरियाणा में होनी थी शराब की सप्लाई ।

Sirsa CIA's big action on liquor smugglers, 4 including a container filled with English liquor worth about 25 lakhs were taken into custody, the supply of liquor was to be done in Gujarat, Bihar, Haryana.

CIA SIRSA
जिला भर मे नशा तस्करो के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने शहर सिरसा के नज़दीक से अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप से भरा एक कंटेनर तथा कंटेनर को पायलट करने वाली गाडी सहित चार आरोपियों को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है । 
 

HARDUM HARYANA NEWS SIRSA 

सिरसा। 
जिला भर मे नशा तस्करो के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने शहर सिरसा के नज़दीक से अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप से भरा एक कंटेनर तथा कंटेनर को पायलट करने वाली गाडी सहित चार आरोपियों को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है । 


 इस सम्बन्ध मे जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने बताया कि पकड़े गए आरोपीयों की पहचान ठेकेदार सत्यामित्र पुत्र रिसाल सिहं निवासी गांव दुधवा थाना झोझुकलां जिला चरखी दादरी, रविन्द्र सिहं पुत्र राजेन्द्र सिहं निवासी गांव कलाली थाना झोझुकलां जिला चरखी दादरी, रवि कुमार पुत्र जाती राम निवासी नौसवा थाना झोझुकला जिला चरखी दादरी व अनिल कुमार उर्फ अडवानी पुत्र आजाद सिंह निवासी गांव नौसवा थाना झोझू कलां जिला चरखी दादरी के रूप में हुई है l उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध मे सदर थाना सिरसा मे अभियोग दर्ज कर जाँच शुरु कर दी है ।


          

उन्होंने बताया कि सीआईए सिरसा के प्रभारी उप निरीक्षक राजपाल के नेतृत्व मे एक पुलिस टीम जिसमे सहायक उप निरीक्षक ओमप्रकाश, सहायक उप निरीक्षक तेजेन्दर सिंह , हैड कांस्टेबल विजय कुमार,  रवि दास, राजेश वा सिपाही अमित शामिल थे । 

उक्त पुलिस टीम गस्त के दौरान नेशनल हाइवे नंबर 9, बरनाला रोड क्षेत्र मे मौजूद थे । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसी दौरान पुलिस पार्टी को महत्वपूर्ण जानकारी मिली कि अवैध शराब से भरा हुआ एक कंटेनर जिसको एक गाडी पायलट कर रही है, जो कि डबवाली से होते हुए वाया सिरसा हो कर चरखी दादरी जाएंगा। उन्होंने बताया कि पुलिस पार्टी को यह भी सूचना मिली कि उक्त शराब तस्कर पंजाब से शराब लाकर गुजरात, हरियाणा तथा बिहार आदि मे सप्लाई करते हैं । 


पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन ने बताया कि सीआईए सिरसा प्रभारी राजपाल के नेतृत्व मे पुलिस टीम ने उक्त सूचना को पाकर डबवाली हाईवे नज़दीक घगर नहर पुल पर नकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग शुरु कर दी । उन्होंने बताया कि इसी दौरान शराब से भरे कंटेनर को पायलट कर रही KIA SELTOS गाडी में सवार तीन व्यक्तियो को तथा शराब से भरे कन्टेनर के चालक सहित चारो आरोपियों को मौका से काबू कर लिया ।

उन्होंने बताया कि कंटेनर की तलाशी लेने पर कुल 655 पेटी अंग्रेजी शराब वा बियर केन बरामद हुई । 
उन्होंने बताया कि बरामद की गयी शराब की कीमत करीब 25 लाख रुपये हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला की सीआईए सिरसा पुलिस का नशा तस्करो पर ये बड़ा प्रहार है। 
उन्होंने कहा कि यह जिला पुलिस की एक बड़ी उपलब्धि हैं । 


पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन ने सीआईए सिरसा प्रभारी उप निरीक्षक राजपाल सहित समूची पुलिस टीम को इस सहरानीय कार्य के लिए सम्मानित करने की भी घोषणा की है। उन्होंने आमजन से भी आह्वान किया है कि गैर क़ानूनी धंधा करने वालो की बेखौफ होकर पुलिस को सूचना दे । पुलिस द्वारा नशा के सौदागरो के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाएगी। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">