logo

सिरसा के नशेड़ी दोस्तों ने बनाया गैंग, एक ही दिन में 3 अलग-अलग शहरों में किये कांड,चढ़े CIA सिरसा के हत्थे

Sirsa's addict friends formed a gang, scandals in 3 different cities in a single day, CIA arrested Sirsa

CHOR
सिरसा पुलिस की सीआइए टीम ने एक गिरोह से जुड़े चार युवकों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने एक ही दिन में सिरसा, फतेहाबाद और हिसार, 3 जिलों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया था।

HARDUM HARYANA NEWS

सिरसा

सिरसा पुलिस की सीआइए टीम ने एक गिरोह से जुड़े चार युवकों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने एक ही दिन में सिरसा, फतेहाबाद और हिसार, 3 जिलों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया था।

 

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपित जब रोहतक में वारदात को अंजाम देने जा रहे थे तो रास्ते में गांव बहु अकबर के पास उनके द्वारा चुराई गई गाडी एक खंबे से जा टकराई, जिसके बाद वे वापस सिरसा आ गए। बता दें कि वारदात में शामिल एक युवक फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

जानकारी के अनुसार इन आरोपितों ने बीती 20 नवंबर को सिरसा के जंडवाला मुहल्ला में कांग्रेस नेता होशियारी लाल शर्मा के कार्यालय के नजदीक से एक रीनॉल्ट क्वीड कार चोरी की थी। गाड़ी चोरी के संबंध में गाड़ी मालिक मुनीष कुमार निवासी रानियां गेट ने शहर थाना में शिकायत दी। जब वहां क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग कि जाँच की गयी तो युवकों की पहचान निकालने में कामयाबी हासिल की गयी। 


उपरांत उन्हें पकड़ने के लिए मुखबिरों से जानकारी हासिल कर जाल बिछाया। जिसके बाद पुलिस ने वारदात में शामिल चार आरोपितों को गिरफ्तार किया तथा चुराई गई कार भी बरामद कर ली। आरोपितों की पहचान अमन उर्फ अमनी निवासी बरनाला रोड सिहाग अस्पताल वाली गली, योगेश उर्फ योगी निवासी आरा वाली गली, कीर्तिनगर, हन्नी निवासी मीरपुर कालोनी तथा विशाल उर्फ गुल्लु निवासी गोशाला मुहल्ला सिरसा के रूप में हुई है।


मामले के बारे में जानकारी देते हुए सीआइए सिरसा इंचार्ज इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि सिरसा शहर में से कार चुराने के बाद आरोपित फतेहाबाद शहर में पहुंचे, जहां उन्होंने ताऊ देवीलाल मार्केट में पंजाबी ढाबा से खाना खाया और बाद में ढाबा संचालक से मारपीट की।

इसके बाद पुरानी डीएसपी रोड पर जरनल स्टोर का ताला तोड़ने का प्रयास किया। इसके पश्चात आरोपित हिसार पहुंचे जहां उन्होंने रात दो बजे पड़ाव चौक पर शराब ठेके का ताला तोड़कर गल्ले में से 30 हजार रुपये की नकदी, तीन पेटी शराब व पांच पेटी बीयर चुराई। 


इतनी वारदातों को अंजाम देने के बाद में आरोपित अन्य आपराधिक वारदात की मंशा से रोहतक जा रहे थे, बीच रास्ते में गांव बहु अकबरपुर के पास कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। जिसके बाद चारों आरोपित सिरसा वापस आ गए। आरोपितों के खिलाफ फतेहाबाद व हिसार शहर में की गई वारदातों के संबंध में वहां के थानों में भी मामले दर्ज है।

सीआइए प्रभारी ने बताया कि एक ही दिन में तीन शहरों में चोरी, मारपीट व लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले चारों आरोपित दोस्त है। चारों नशे के आदी है और अपने शौक व खर्चे पूरे करने के लिए आपराधिक वारदातें करते हैं। गिरोह का मास्टर माइंड अमन व लवली है। सभी नौंवी व दसवीं पास है। आरोपित लवली फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की ओर से लगातार धर-पकड़ जारी है।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">