सोनाली मर्डर केस: CBI चार्जशीट में हुआ सबसे बड़ा खुलासा, सोनाली की सांसें थमने से पहले क्या-क्या हुआ
Sonali Murder Case: Biggest disclosure in CBI charge sheet, what happened before Sonali's breath stopped

HARDUM HARYANA NEWS
मशहूर भाजपा नेता सोनाली फोगाट हत्याकांड मामले के बाद पुरे प्रदेश में सनसनी फ़ैल गयी। हत्या के आरोप में जाँच टीम लगातार कार्यवाई में जुटी हुई है। ऐसे में अदालत में सीबीआई द्वारा चार्जशीट पेश की गई है। गोवा में हुए हत्याकांड में इस चार्जशीट कई खुलासे हुए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 23 अगस्त को सुखविंद्र की महिला मित्र का जन्मदिन था। कमरे में पहुंचने के बाद सुखविंद्र ने होटल के दत्ता प्रसाद से नशीला पदार्थ मंगवाया था। ड्रग्स से पहले सुखविंद्र ने अपने बैग से गांजे से भरी सिगरेट निकाली। इसके बाद सोनाली, सुधीर, सुखविंद्र और उसकी दोनों महिला मित्रों ने सिगरेट पी और डांस किया।
प्राप्त जानकरी के अनुसार सोनाली को सात बार ड्रग्स पिलाई गई। जब सोनाली की तबीयत बिगड़ने लगी तो सोनाली को बाथरूम में ले जाया गया था, जो सीसीटीवी कैमरे में साफ दिखाई दे रहा था। सीबीआई द्वारा पेश की गयी चार्जशीट में बताया गया कि सोनाली को बाथरूम में ले जाने के बाद सुधीर सांगवान 21 बार और सुखविंद्र छह बार बाथरूम गया था। हालांकि सीबीआई की चार्जशीट में हत्या का क्या मकसद था इस बारे में नहीं बताया गया है। ये लिखा हुआ है कि नशे के कारण सोनाली की मौत हुई है।
रिजॉर्ट में तीन कमरे करवाए थे बुक
जानकारी के लिए बता दें कि चार्जशीट में बताया गया कि सुखविंद्र ने पूछताछ में बताया कि 22 अगस्त को साढ़े तीन बजे गोवा पहुंचे थे। रिजॉर्ट में तीन कमरे बुक करवाए थे। एक कमरा सुधीर व सोनाली, दूसरा कमरा सुखविंद्र और तीसरा कमरा महिला मित्र के लिए बुक करवाया था। सुखविंदर को पहले से पता था कि उसकी महिला मित्र अपनी सहेली के साथ गोवा आ रही है, क्योंकि 23 अगस्त को महिला मित्र का जन्मदिन था।
सीबीआई की पूछताछ में सुखविंद्र ने बताया कि कुछ समय पहले गुरुग्राम के एक पैब में महिला से मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों की फोन और इंस्टाग्राम पर बातचीत होती थी। महिला दोस्त ने बताया था कि 23 अगस्त को उसका जन्मदिन है और वह अपनी सहेली के साथ गोवा में पार्टी करेगी। सुखविंद्र ने कहा था कि वह भी अपने दोस्त के साथ गोवा जा रहा है। वहां पर मेरे दोस्त का होटल है। तुम कमरा बुक मत करता, मैं देख लूंगा।
इसके बाद 22 अगस्त को सुखविंद्र के पास उसकी दोस्त का फोन आया तो उसने कहा कि वह अभी गोवा पहुंचा नहीं है। जब उसकी महिला मित्र रिजॉर्ट पहुंची तो हैरान थी कि सुधीर, सोनाली और सुखविंद्र वहां मौजूद थे। सुधीर सांगवान ने सोनाली का परिचय करवाया था कि यह टिकटॉक स्टार है। इसके बाद पांचों तीन स्कूटी पर सवार होकर कर्लिज होटल गए। वहां पर पांचों ने वाइन, बीयर और जूस का आर्डर किया था।
सीबीआई द्वारा पेश की चार्जशीट के अनुसार डांस फ्लोर पर सोनाली को नशा दिया गया था। इसके बाद उसकी तबीयत खराब होने लगी थी तो वह बैठ गई थी। जब सोनाली की तबीयत ज्यादा खराब होने पर रोने लगी थी, जिसके बाद सोनाली को बाथरूम में ले जाया गया। वहां पर सुधीर को आभास हो जाता है कि उसकी ज्यादा तबीयत खराब है। इसके बाद पांचों उसे टैक्सी में लेकर रिजॉर्ट आते हैं। वहां पर कमरे में उसे ले जाया जाता है। वहां पर सोनाली की सांसें बंद हो जाती हैं। इसके बावजूद वह उसे सुबह अस्पताल ले जाया जाता है, जहां चिकित्सक सोनाली को मृत घोषित कर देते हैं।