logo

सोनाली हत्याकांड: आरोपी नहीं हुए कोर्ट में हाजिर, वकील ने कहा डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से हुई मौत

Sonali murder case: Accused did not appear in court, lawyer said death due to negligence of doctors

SONALI PHOGAT
वकील ने सुधीर सांगवान और सुखविंदर की जमानत के लिए याचिका भी लगाई है। आरोपी पक्ष के वकील सुखवंत सिंह ने सोनाली की हत्या का दोष डॉक्टरों पर मढ़ते हुए कहा कि भाजपा नेत्री की मौत डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से हुई है।

HARDUM HARYANA NEWS

भाजपा नेत्री व टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट हत्याकांड मामले को तीन महीने बीत चुके हैं। इस दौरान तीन महीने बाद होने वाली पहली सुनवाई भी टल गई। जानकारी के लिए बता दें कि सोनाली हत्याकांड के दोनों आरोपी गोवा की मापूसा कोर्ट में दाखिल नहीं हुए, जिस कारण सुनवाई को 16 दिसंबर के लिए टाल दिया गया है। इसी के साथ न्यायालय की ओर से जेलर को नोटिस जारी किया गया है। हालांकि आरोपी पक्ष के वकील गोवा पहुंच गए हैं और पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर की जमानत के लिए कोर्ट में याचिका दायर की है।

 

 

 

 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीबीआई द्वारा बीती 22 नवंबर को मापूसा कोर्ट में चार्जशीट दायर की गई थी। 2500 से ज्यादा पेज की चार्जशीट में पीए सुधीर सांगवान और सुखविंद को मुख्य हत्यारोपी बनाया गया है। सोनाली हत्याकांड मामले में पहली सुनवाई आज यानि 5 दिसंबर को होनी तय की गई थी। मामले की सुनवाई के लिए आरोपियों के वकील गोवा पहुंच गए हैं। यही नहीं आरोपी पक्ष के वकील ने सुधीर सांगवान और सुखविंदर की जमानत के लिए याचिका भी लगाई है।

इतना ही नहीं,  आरोपी पक्ष के वकील सुखवंत सिंह ने सोनाली की हत्या का दोष डॉक्टरों पर मढ़ते हुए कहा कि भाजपा नेत्री की मौत डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से हुई है, उसे दो इंजेक्शन दिए गए जो कि उसकी मौत का कारण बने। वकील सुखवंत का दावा है कि वे इस बात को कोर्ट में भी साबित कर सकते हैं।

गौरतलब है कि बीती 22 अगस्त को गोवा में संदिग्ध परिस्थितियों में सोनाली फोगाट की मौत हो गई थी। इस मामले में गोवा पुलिस द्वारा सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और चरखी दादरी के गांव मंदोला निवासी सुखविंदर सांगवान को हत्या का आरोपी बनाया गया है। दोनों को गोवा पुलिस द्वारा गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है।

जानकारी के लिए बता दें कि सोनाली फोगाट मर्डर मामले में सीबीआई ने करीब अढ़ाई हजार पेज की चार्जशीट दाखिल की थी। चार्जशीट दाखिल होने के बाद सुखविंद्र के वकील सुखवंत सिंह ने इस मामले में दोनों के निर्दोष होने का दावा करते हुए सीबीआई के पास ठोस सबूत नहीं होने की बात कही थी। वहीँ परिजनों का आरोप है कि सुधीर सांगवान सोनाली की प्रॉपर्टी हड़पना चाहता था। इसलिए उसने सुखविंदर के साथ मिलकर ड्रग देकर सोनाली की हत्या कर दी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">