logo

4 हजार रिश्वत के साथ सब-इंस्पेक्टर गिरफ्तार, भैंस चोरी के मामले में मांगी थी रिश्वत

Sub-inspector arrested with 4 thousand bribe, bribe was sought in case of buffalo theft

BRIBE
विजिलेंस विभाग इन दिनों भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रहा है। आये दिन कहीं-न-कहीं रेड की जा रही है। इसी कड़ी में विजिलेंस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हरियाणा पुलिस में तैनात सब इंस्पेक्टर को 4 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है

HARDUM HARYANA NEWS

फरीदाबाद 

विजिलेंस विभाग इन दिनों भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रहा है। आये दिन कहीं-न-कहीं रेड की जा रही है। इसी कड़ी में विजिलेंस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हरियाणा पुलिस में तैनात सब इंस्पेक्टर को 4 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोप है कि सब इंस्पेक्टर ने भैंस चोरी के एक मामले में कार्रवाई करने के नाम पर रिश्वत की मांग की थी। फिलहाल सब-इंस्पेक्टर को काबू कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

 

मांगे थे 15 हजार लेकिन 10 हजार में तय हुआ था सौदा

 

शिकायत दर्ज करवाते हुए शंभू नाथ ने बताया कि उन्होंने सालभर पहले एक शख्स को गाय बेची थी। गाय का सौदा 30 हजार रूपए में हुआ था। आरोपी उसे 10 हजार नकद देकर गाय ले गया था और बाकी के रूपए बाद में देने की बात कह रहा था। काफी समय बीत जाने के बाद भी उसने रुपए नहीं दिए। रूपए मांगने पर उसने घर पर आकर धमकाया। उसी रात 11 बजे वह उनकी भैंस खोलकर अपने साथ ले गया। जब वे पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचे तो सब-इंस्पेक्टर महेंद्र ने 15 हजार रूपए की रिश्वत की डिमांड की।

आरोपी ने कहा कि बिना रूपए के कार्रवाई नहीं होगी। इसके बाद यह सौदा 10 हजार रूपए में तैनात हुआ। पीड़ित पहले ही सब-इंस्पेक्टर को पहले 4 हजार रूपए और बाद में दो हजार रुपए दे चुका था। बाकी के 4 हजार रूपए लेते हुए आरोपी सब-इंस्पेक्टर को विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">