logo

सोनीपत में रेलवे अंडरब्रिज के पास मिला शिक्षक का शव ,तेजधार हथियार से किया गया है हमला

Teacher's body found near railway underbridge in Sonipat, attacked with sharp weapon

Sirsa Court News: मामा की हत्या करने वाले भांजे को उम्रकैद, होली के दिन मारी थी गोली
उमेश अपनी पत्नी ज्योति व बेटे के साथ गोहाना के विश्वकर्मा चौक के पास किराये पर रहता था। वह गोहाना के मदीना स्थित DBM स्कूल में शिक्षक थे। उमेश शनिवार सुबह स्कूटी से स्कूल गए थे। 

HARDUM HARYANA NEWS SIRSA

सोनीपत के गांव ठसका रेलवे अंडरब्रिज के पास एक प्राइवेट स्कूल के शिक्षक पर तेजधार हथियार द्वारा हमला कर हत्या कर दी गई।परिजनों के अनुसार वह सुबह स्कूल के लिए गए थे। लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटे तो उनकी पत्नी ने उन्हें फोन किया था।उस वक्त मृतक उमेश ने खुद फ़ोन उठाया था और कुछ देर बाद वापस आने को कहा था। 


बाद में फ़ोन मिलाने पर किसी अज्ञात ने फोन उठाया और शिक्षक के अंडरब्रिज के पास पड़ा होने की सूचना दी। परिजन तलाश करते हुए पहुंचे तो उनका शव ही मिला। उनकी स्कूटी व मोबाइल उनके पास नहीं मिला। पुलिस ने मृतक के चाचा के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

गांव महमूदपुर निवासी विनोद कुमार ने बरोदा थाना पुलिस को बताया कि उनका भतीजा उमेश अपनी पत्नी ज्योति व बेटे के साथ गोहाना के विश्वकर्मा चौक के पास किराये पर रहता था। वह गोहाना के मदीना स्थित DBM स्कूल में शिक्षक थे। 

उमेश शनिवार सुबह स्कूटी से स्कूल गए थे। वह देर शाम तक घर नहीं लौटे तो उनकी पत्नी ने उनके मोबाइल पर कॉल किया था। तब उन्होंने कुछ देर में आने को कहा था। उसके बाद वह वापस नहीं लौटे। बाद में उनकी पत्नी ने फिर से कॉल किया तो किसी अज्ञात ने फोन उठाया और कहा कि जिनका फोन है वह रेलवे अंडरब्रिज के पास पड़े हैं। उसके बाद परिवार के सदस्यों को अवगत कराया गया। 

परिवार के सदस्य उमेश को तलाश करते रहे, लेकिन कोई सूचना नहीं मिल सकी। मोबाइल पर कॉल की तो वह बंद मिला। उसके बाद वह लगातार तलाश करते रहे। तड़के करीब तीन बजे उन्हें उमेश गांव ठसका अंडरब्रिज के पास पड़े मिले। उनकी धारदार हथियार से हत्या की गई थी। 


उन्होंने बरोदा थाना पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। 


उमेश के शव के पास उनकी स्कूटी व मोबाइल फोन नहीं मिले हैं। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि हमलावर ही मोबाइल और स्कूटी लेकर फराफ हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले कि गहनता से जाँच कर रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">