logo

पेटदर्द का इलाज करवाने पहुंची किशोरी निकली 3 महीने की प्रेग्नेंट

Teenager who came to get treatment for stomachache turned out to be 3 months pregnant

RAPE VICTIM CHILD
नाबालिग का अचानक पेटदर्द होने लगा तो परिजन उसे अस्पताल में परामर्श लेने के लिए लेकर पहुंचे। डाक्टरों ने की जांच की तो सभी भौचक्के रह गए। नाबालिग लड़की के पेट में तीन माह का बच्चा पल रहा था। 

HARDUM HARYANA NEWS SIRSA

गुरुग्राम।

गुरुग्राम में एक नाबालिग का अचानक पेटदर्द होने लगा तो परिजन उसे अस्पताल में परामर्श लेने के लिए लेकर पहुंचे। डाक्टरों ने की जांच की तो सभी भौचक्के रह गए। नाबालिग लड़की के पेट में तीन माह का बच्चा पल रहा था।


 जब मां ने इस बात के बारे में बेटी से पूछताछ की तो नाबालिग ने चौंकाने वाला खुलासा किया। नाबालिग की मां की शिकायत पर गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में शनिवार को 49 साल के एक अधेड़ व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।


शनिवार को 15 साल की किशोरी के पेट में अचानक दर्द शुरू हो गया। किशोरी ने इसके बारे में अपनी मां को बताया। नाबालिग की मां उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गई। डाक्टरों ने जांच में बताया कि उनकी बेटी तीन महीने की गर्भवती है। यह सुनकर मां के पैरों तले जमीन खिसक गई। 


माँ को इस बात का जरा सा भी अंदेशा नहीं था। माँ के पूछने पर नाबालिग ने आपबीती बताई। किशोरी ने बताया कि 49 वर्षीय नूर मोहम्मद ने पिछले छह महीने में उसके साथ दो बार दुष्कर्म किया। और इस बारे में किसी को भी बताने पर आरोपित ने उसके मां-बाप को खत्म करने की धमकी भी दी।


बताया जा रहा है कि आरोपित व्यक्ति सेक्टर 37 के खंडसा गांव का रहने वाला है और एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। पीड़िता की मां इलाके में कपड़े प्रेस करने का काम करती है। 


पीड़िता ने बताया कि आरोपित छह माह पहले मां की दुकान पर कपड़े देने आया था। कपड़े प्रेस करवाने के बाद उसने घर आकर पैसे लेने को कहा। माँ के कहने पर नाबालिग आरोपित के घर गई, जहां आरोपित नूर मोहम्मद ने उसके साथ दरिंदगी की। किसी को बताने पर आरोपित ने अंजाम भुगतने की धमकी भी दी। 
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">