logo

बिना कॉल और बिना किसी ओटीपी के कर डाला खाता खाली, ठगों ने नई तकनीज खोज कर खाते से निकाले लाख रूपये

The account was empty without calling and without giving OTP to anyone, the thugs discovered new technology and withdrew lakhs of rupees from the account

CYBRE CRIME
आज कल साइबर क्राइम के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ठग खाताधारकों से खाता नंबर या OTP मांग कर ऐसी वारदातों को अंजाम देते हैं। लेकिन आज का मामला अलग ही है।  गोहाना के किशनपुरा की रहने वाली महिला के बैंक खाते से साइबर ठगों ने 99 हजार 997 रुपये उड़ा लिए।

HARDUM HARYANA NEWS

आज कल साइबर क्राइम के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ठग खाताधारकों से खाता नंबर या OTP मांग कर ऐसी वारदातों को अंजाम देते हैं। लेकिन आज का मामला अलग ही है। गोहाना के किशनपुरा की रहने वाली महिला के बैंक खाते से साइबर ठगों ने 99 हजार 997 रुपये उड़ा लिए। पीड़ित के मोबाइल पर 10 हजार रुपये निकालने का मैसेज आया तो बैंक में जाकर पता किया। बैंक जाने के बाद पता चला कि 11 दिन में 10 बार पैसे निकलवाए गए हैं। मामले के बारे में पर सिटी थाना गोहाना पुलिस को अवगत कराया गया। पुलिस ने जांच के बाद धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।

 

 

 

 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गोहाना के किशनपुरा की रहने वाली सुषमा ने सिटी थाना पुलिस को बताया कि उनका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की गोहाना शाखा में खाता है। 5 दिसंबर की देर रात को उनके पास खाते से 10 हजार रुपये निकलने का मैसेज आया। 6 दिसंबर को वह बैंक में पता करने गई तो जानकारी मिली कि उनके खाते से 24 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच 10 बार में 99 हजार 997 रुपये निकले है।

इस पर उन्होंने मामले से पुलिस को अवगत कराया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उनके पास कोई फोन कॉल नहीं आई और न ही किसी को ओटीपी बताया है। उन्हें पता लगा कि बैंक खाते से राशि आधार कार्ड द्वारा निकाली गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह राशि महाराष्ट्र के थाना स्थित डेडिकेटेड अकाउंटिंग यूनिट रूरल बैंकिग में ट्रांसफर की गई है। सिटी थाना गोहाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">