logo

नाबालिग पड़ोसी ने तंत्र-विद्या के चक्कर में कर दी मासूम की हत्या, सर मिला धड़ से अलग, एक हाथ भी गायब

The minor neighbor killed the innocent in the affair of Tantra-Vidya, the head was found separated from the torso, one hand also missing

TANTRIK
जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो वहां मानव कुमार का सिर धड़ से काफी दूर पड़ा हुआ था. सिर को जंगली जानवर नोंच कर खा रहे थे। मासूम का एक हाथ भी गायब मिला है। आशंका जताई जा रही है कि उसके एक हाथ को जंगली जानवर खा गए होंगे।

HARDUM HARYANA NEWS

दिल्ली

राजधानी दिल्ली से ह्रदय झकझोर कर देने वाली एक निर्मम घटना सामने आई है। दरअसल, दिल्ली में मासूम की हत्या का सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मासूम की किडनैपिंग के बाद नाबालिग पड़ोसी ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने नाबालिग आरोपी की निशानदेही पर मेरठ से शव को बरामद कर लिया है। इस सनसनीखेज वारदात से गुस्साए लोगों ने विकास मार्ग पर जमकर हंगामा किया। इस दौरान गुस्साए लोगों ने पथराव के साथ चक्का जाम कर दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि तांत्रिक क्रिया की वजह इस वारदात को अंजाम दिया गया है।

PREET VIHAR DELHI

यह पूरा घटनाक्रम दिल्ली के प्रीत विहार इलाके का है। बता दें कि 30 नवंबर से प्रीत विहार की पुलिस आरोपी और मासूम बच्चे को ढूंढ रही थी। आरोपी दीपक ने मासूम बच्चे मानव कुमार का अपहरण कर लिया था। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी दीपक को पकड़ा तो इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा हो गया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मासूम के शव को मेरठ के जंगल इलाके से बरामद कर लिया है।

जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो वहां मानव कुमार का सिर धड़ से काफी दूर पड़ा हुआ था. सिर को जंगली जानवर नोंच कर खा रहे थे। मासूम का एक हाथ भी गायब मिला है। आशंका जताई जा रही है कि उसके एक हाथ को जंगली जानवर खा गए होंगे। फिलहाल, मेरठ के एक अस्पताल में शव ता पोस्टमार्टम हो रहा है।  

इधर, वारदात से गुस्साए लोगों ने प्रीत विहार थाने के पास विकास मार्ग पर जमकर हंगामा किया। इस दौरान कुछ लोगों ने पथराव भी कर दिया। गुस्साए लोगों ने हंगामा करते हुए सड़क पर चक्का जाम भी कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस बल व वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर शांत किया।

पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत करते हुए उन्हें आरोपी दीपक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। हत्या के आरोप में पुलिस ने 16 साल के नाबालिग को हिरासत में लिया. हालांकि, हत्या की वजह साफ नहीं है, लेकिन तांत्रिक क्रिया की आशंका जताई जा रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">