युवक को ट्रैक्टर से कुचलकर मारा, पूर्व सरपंच के भाई सहित दो पर केस दर्ज
The young man was crushed to death by a tractor, a case was registered against two including the brother of the former sarpanch

HARDUM HARYANA NEWS
रोहतक
रोहतक के लाखनमाजरा खंड के एक गांव में एक युवक की ट्रेक्टर की टक्कर लगने से मौत हो गयी। पूरा मामला लाखनमाजरा खंड के गांव घरोटी का है। आरोप है कि चुनाव की रंजिश के चलते ट्रैक्टर चालक ने जानबूझकर युवक को टक्कर मारी है। पुलिस ने गांव के पूर्व सरपंच के भाई सहित दो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक घरोटी गांव निवासी अंकित ने अपनी शिकायत में बताया कि उसका भाई अक्षय और शमशेर निजी काम से रोहतक बाइक पर जा रहे थे। बृहस्पतिवार दोपहर गांव के अड्डे से करीब आधा किमी दूर पहुंचे तो सामने से गांव के पूर्व सरपंच समुंदर सिंह का भाई सतीश ट्रैक्टर लेकर आ रहा था। आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते सतीश ने जानबूझकर बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टक्कर लगने से अक्षय की मौके पर ही मौत हो गई जबकि शमशेर गंभीर रूप से घायल हो गया।
टक्कर के बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। मामले की सूचना पाकर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और घायल शमशेर को पीजीआई में दाखिल कराया। सूचना पाकर पुलिस पीजीआई पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पीजीआई के डेडहाउस में रखवाया। साथ ही मृतक के भाई के बयान पर 2 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया।