logo

सिरसा के PNB बैंक में चोरी की कोशिश,बैरंग लौटे चोर

Theft attempt in Sirsa's PNB bank, thieves returned unharmed

CHOR

हरियाणा के सिरसा जिले के गांव चामल गांव में PNB बैंक से चोरी का मामला सामने आ रहा है। 

HARDUM HARYANA NEWS SIRSA

सिरसा। 

हरियाणा के सिरसा जिले के गांव चामल गांव में PNB बैंक से चोरी का मामला सामने आ रहा है। 

मिली जानकारी के मुताबिक चोरों ने रात के अँधेरे का फायदा उठाते हुए बैंक के पीछे की दीवार तोड़ कर बैंक में घुस गए। वे बैंक में सेंधमारी कर घुस तो गए लेकिन बैंक का लॉकर तोड़ने में नाकाम रहे। 


सोमवार की सुबह को बैंक कर्मचारियों और अधिकारीयों को इस वारदात का पता चला। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर सुराग जुटाए और आगे की कारवाही में जुट गयी। 


मामले के अनुसार रविवार देर रात्रि के समय गांव चामल में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में सेंधमारी कर पीछे की दीवार तोड़ने में कामयाब हो गए और बैंक के अंदर दाखिल हो गए। बैंक में घुसने के बाद उन्होंने लॉकर ढूंढा और उसे तोड़ने का प्रयास किया जिसमें उन्हें सफलता नहीं मिली। इसके पश्चात चोरों ने पूरा बैंक खंगाला और जब उन्हें जब कुछ नहीं मिला तो चोरों ने बैंक लॉकर और अन्य सामान छोड़ कर वहां से निकलना उचित समझा। 

यह घटना रविवार देर रात्रि की है जिसके बारे में बैंक कर्मचारियों को सोमवार की सुबह को पता चला। 
बैंक की स्थिति को देखते हुए पुलिस को सुचना दी गयी। सदर थाना सिरसा पुलिस मौके पर पहुँच कर बैंक के मौजूदा हालात देखने के बाद अग्रिम कारवाही में जुट गयी। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम ने मौके से फिंगरप्रिंट लिए। SHO ने मामले के बारे में हर जरिये से पूछताछ की। 

फिलहाल पुलिस इस पुरे घटनाक्रम का आस पास के सभी एरिया से CCTV फुटेज चेक करेगी जिसके बाद ही पता चल पायेगा कि इस वारदात में कौन और कितने व्यक्ति शामिल थे। फिलहाल के लिए बैंक के अंदर रखी नकदी और अन्य कागजात सुरक्षित बताये जा रहे हैं। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">